फ्लावर नहीं फायर है मैं… डुप्लेसिस के तूफान से दहला मुंबई, सिर्फ चौके और छक्कों में हुई डील

57
फ्लावर नहीं फायर है मैं… डुप्लेसिस के तूफान से दहला मुंबई, सिर्फ चौके और छक्कों में हुई डील


फ्लावर नहीं फायर है मैं… डुप्लेसिस के तूफान से दहला मुंबई, सिर्फ चौके और छक्कों में हुई डील

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस धमाल मचा दिया। मैच में डुप्लेसिस ने सिर्फ 28 गेंद में अपना पचासा पूरा कर मुंबई के गेंदबाजों में दहशत पैदा कर दी। डुप्लेसिस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मुंबई के हर गेंदबाज को अपना बनाया। आरसीबी के लिए डुप्लेसिस ने शानदार 49 गेंद में 82 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके भी लगाए। आरसीबी के लिए विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे डुप्लेसिस ने शुरू में ही मुंबई के गेंदबाजों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था।डुप्लेसिस की तूफानी बल्लेबाजी के आगे मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला सीजन के खेल रहे घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी मांगते नजर आए। आउट होने से पहले आरसीबी के कप्तान ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

डुप्लेसिस के साथ विराट ने भी मचाया धमाल

आरसीबी के लिए सिर्फ कप्तान फाफ डुप्लेसिस ही नहीं धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने भी बेहतरीन 73 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में 50वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने अपनी इस पारी में 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए।

डुप्लेसिस ने मैच में टॉस जीतकर चुनी थी पहले गेंदबाजी

मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। डुप्लेसिस के इस फैसले को आरसीबी के गेंदबाजों ने भी सही साबित किया लेकिन इसके बाद वह अपने लय भटक गए। इस दौरान जहां एक तरफ मुंबई की टीम लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाती रही तो दूसरी ओर तिलक वर्मा ने अकेले मोर्चा संभाले रखा।

मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने शानदार 84 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 46 गेंद का सामना किया जिसमें 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इसके अलावा निहाल वढेरा ने मुंबई के लिए 13 गेंद में 21 रनों का योगदान दिया।

आरसीबी ने को मिली 8 विकेट से शानदार जीत

मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में आरसीबी की टीम ने 8 विकेट जीत हासिल किया। इस मुकाबले में मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतकीय पारी से 172 रनों का लक्ष्य आरसीबी के सामने रखा था, जिसके जवाब में टीम ने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की धमाकेदार खेल से 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 172 रन बना लिए।

IPL 2023, CSK vs LSG: चेपॉक में दहाड़ेंगे चेन्नई के किंग्स, योलो आर्मी के घर में होगी लखनऊ की परीक्षा
Navbharat Times -IPL 2023: पहले ही मैच में फुस्स हुआ मुंबई इंडियंस का 17 करोड़ का प्लेयर, 4 गेंद में निकल गई हवा
Navbharat Times -IPL 2023: संजू सैमसन ने पहले मैच में ही उड़ाई सनराइजर्स की धज्जियां, विराट कोहली जैसे दिग्गज रह गए पीछे



Source link