फ्रॉड से बचने के लिए थानों में साइबर चौपाल कार्यक्रम: समस्तीपुर में लोगों को किया जा रहा जागरूक; बिजली कनेक्शन, KYC वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी से बचें – Samastipur News h3>
पुलिस स्टेशन में साइबर चौपाल कार्यक्रम।
समस्तीपुर में साइबर ठगी से बचने के लिए आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। साइबर चौपाल के नाम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। रविवार को अंगार घाट थाने में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्रा
.
अंगार घाट थाना में कार्यक्रम
पूरे जिले में कार्यक्रम को होगा आयोजन
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ ही आसपास के इलाकों से प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। यह कार्यक्रम जिले के सभी थानों में आयोजित की जाएगी। आम जनता को यह बताया जा रहा है कि कैसे साइबर फ्रॉड प्रधानमंत्री सम्मान निधि में केवाईसी वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी कर रहे हैं। वीडियो कॉल किसान पंजीकरण, एटीएम कार्ड अपडेट, स्मार्ट मीटर, गैस कनेक्शन के नाम पर साइबर फ्रॉड हो रहा है।
आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत हो रहे साइबर फ्रॉड से कैसे बचें। इस पर भी लोगों को जानकारी दी जा रही है । इसके अलावा जॉब दिलाने के नाम पर होने वाले साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए गए। खासकर जिनके बच्चे बाहर रहकर पढ़ रहे हैं अक्सर पुलिस और जज के नाम से वीडियो कॉल आ रहे हैं।
बताया जाता है कि आपके बच्चे अपराध में शामिल थे। अगर उन्हें बचाना है तो पैसे भेजें। इस तरह के कॉल आने पर तुरंत पुलिस स्टेशन में संपर्क करें। अगर आपको लग रहा है कि कोई आपके साथ ठगी कर रहा है तो नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी सूचना दे सकते हैं।
10 सबसे ज्यादा प्रचलन वाले साइबर फ्रॉड के तरीके
ट्रेडिंग में मुनाफा- ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखाने, पैसा निवेश करने, दोगुना मुनाफा का झांसा देकर शातिर ठगी करते हैं। लोग कम निवेश में ज्यादा प्रॉफिट के लालच में ज्यादा पैसा गंवा देते हैं।
बिजली कनेक्शन के नाम पर- शातिर लोगों को फोन करके बिजली कटने का भय दिखाता है। बिल बकाया और मीटर अपडेट नहीं होने का झांसा दिया जाता है।
ऑनलाइन या पार्ट टाइम जॉब- शातिर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देता है। इस झांसे में बेरोजगार आ जाते हैं और अपना जमा-पूंजी गवा बैठते हैं।
लोन एप फ्रॉड- लोग आजकल ऑनलाइन लोन सर्च करते हैं। कम समय में लोन के चक्कर में लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं।
पुलिस या सीबीआई अधिकारी के नाम पर ठगी- शातिर पहले लोगों को पुलिस, कस्टम अधिकारी या कोई और अधिकारी बन कर फोन करते हैं। गिरफ्तारी का डर दिखाकर और केस मैनेज के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं।
क्रेडिट कार्ड फ्रॉड- शातिर खुद को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बताता है। कस्टमर को लिमिट बढ़ाने, केवाईसी करने, रिवार्ड प्वॉइंट मिलने का झांसा दिया जाता है।
सेक्सटॉर्शन- महिला शातिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करती है। खुद न्यूड हो जाती है और उसका स्क्रीनशॉट रख लेती है। इसके बाद यूजर को ब्लैकमेल कर ठगी करती है। इसमें ज्यादातर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स फंस जाते हैं।
ओएलएक्स फ्रॉड- शातिर ओएलएक्स पर कोई सामान बेचने के लिए एड देता है। क्यूआर कोड भेजकर कस्टमर से ठगी करता है।
फेक प्रोफाइल फ्रॉड- शातिर पहले किसी का फेक प्रोफाइल बना लेता है। फिर उसके दोस्तों और रिलेटिव को उसी नाम से मैसेज करता है। लोग बातों में आकर पैसा भेज देते हैं।
जस्ट डायल या सजेस्ट एडिट फ्रॉड- गूगल का एक फीचर है, सजेस्ट एंड एडिट। इसका फायदा शातिर खूब उठाते हैं। शातिर गूगल पर फर्जी वेब पेज बना लेता है। पेज पर मोबाइल नंबर एडिट कर देता है। लोग किसी भी बात के लिए गूगल सर्च करते हैं। वहां से गलत नंबर निकाल कर कॉल करते हैं। जिसके बाद ठगी के शिकार हो जाते हैं।