फिल्म स्टार BJP सांसद रविकिशन पर महिला ने लगाया सनसनीखेज आरोप..बोली , वह मेरी बेटी के पिता

6
फिल्म स्टार BJP सांसद रविकिशन पर महिला ने लगाया सनसनीखेज आरोप..बोली , वह मेरी बेटी के पिता

फिल्म स्टार BJP सांसद रविकिशन पर महिला ने लगाया सनसनीखेज आरोप..बोली , वह मेरी बेटी के पिता


लोकसभा चुनाव के बीच गोरखपुर के सांसद रवि किशन विवादों में घिर गए हैं। उनपर एक महिला ने गंभीर आरोप अर्पणा ठाकुर नाम की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि सांसद रवि किशन उसके पति हैं। दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन, अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते। उनकी शादी रवि किशन से 1996 में मुबंई में हुई थी।

परिवार और दोस्त भी हमारी शादी में मौजूद थे। सभी के सामने रवि किशन ने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर शादी की। लेकिन, खुद जब बड़े फिल्म स्टार बन गए तो मुझे छोड़ दिया। मैं इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही हूं। अब मैं बेटी को उसका पिता का नाम दिलाने के लिए कोर्ट भी जाउंगी।

दरअसल, एक तरफ जहां गोरखपुर के सांसद रवि किशन ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को अर्पणा ठाकुर नाम की एक महिला ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की। उनके साथ उनकी बेटी भी मौजूद रही। अपर्णा ठाकुर का दावा है कि रवि किशन उनके पति हैं। महिला का दावा है कि उनके पास रवि किशन संग फैमली फोटो भी है। शादी की भी कई फोटो है। एक नहीं मेरे पास शादी के कई सबूत हैं।

महिला का आरोप है कि रवि किशन उनके सामने होते हैं तो उन्हें पत्नी और बेटी को अपनी बेटी स्वीकार करते। लेकिन, पब्लिकली वे इस सच से मुंह मोड़ते हैं। ऐसा करते हुए अब काफी समय बीत चुका है। बेटी बड़ी हो गई है। वे हमेशा अपने पिता के बारे में पूछती है। मैं उसे क्या जवाब दूं? बात करने से इस मामले का कोई नतीजा नहीं निकल रहा। अब मैं अपनी बेटी को उसका हक दिलाने के लिए जल्द ही कोर्ट जाउंगी।

मेरी रवि किशन से यही मांग है कि वे समाज के सामने मुझे अपनी पत्नी और बेटी को अपनी बेटी स्वीकार करें। बेटी को वे लीगली गोद लें। महिला का कहना है कि वे आज भी रवि किशन के नाम का सिंदूर लगाती हैं। चूंकि, पहले फोन नहीं होते थे, इसलिए शादी के टाइम के ज्यादा फोटो तो नहीं हैं। लेकिन, बाद में घूमने फिरने और पारिवारिक तमाम फोटो मेरे पास हैं। मैं उनके पूरे परिवार से मिल चुकी हूं। उनकी बहन भी मुझसे बात करती है।

हालांकि, जब इस मामले में सांसद रवि किशन से बात करने पर उन्होंने कहा, अभी मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं। जल्द ही फ्री होकर इस विषय पर पूरी बात रखूंगा। वहीं, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने भी हमला बोला है। उन्होंने अर्पणा ठाकुर की प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, बीजेपी सांसद रवि किशन पर महिला ने लगाया आरोप कहा 25 साल पुराना रिश्ता है बेटी और मुझे अपनाए।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News