प्रो-कबड्डी लीग में मुंह मांगे दामों पर बिके रादुविवि के खिलाडी | RDVV players sold at asking prices in Pro-Kabaddi League | News 4 Social

5
प्रो-कबड्डी लीग में मुंह मांगे दामों पर बिके रादुविवि के खिलाडी | RDVV players sold at asking prices in Pro-Kabaddi League | News 4 Social

प्रो-कबड्डी लीग में मुंह मांगे दामों पर बिके रादुविवि के खिलाडी | RDVV players sold at asking prices in Pro-Kabaddi League | News 4 Social

प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर बॉलीवुड से लेकर स्पोर्टस चैनल ने खिलाडि़यों को अपनी टीम में लिया, प्रदेश में पहली बार रादुविवि के खिलाडि़यों को मिली पहचान

मयंक साहू @ जबलपुर.
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कबड्डी के खिलाड़ियों ने अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। प्रदेश में पहले ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है जिसके कबड्डी खिलाड़ियों को प्रो-कबड्डी लीग में मुंह मांगे दामों पर चयन किया गया है। विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ियों को प्रो- कबड्डी लीग की टीमों ने खरीदा गया है। इन टीमों में बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की टीम से लेकर स्पोर्टस चैनल के मालिक भी शामिल हैं। लीग के लिए चयनित किए गए खिलाडि़यों में राष्ट्रीय एवं अतंर्राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी शामिल हैं। प्रदेश से पहली बाद किसी विश्वविद्यालय से एक साथ तीन खिलाडि़यों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म मिला है।
अभिषेक बच्चन ने 20 लाख में खरीदा
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कबड्डी खिलाड़ी भवानी राजपूत को बालीवुड स्टॉर अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है। इसी तरह रविंद्र गुर्जर को हरियाणा स्टीलर्स ने एवं हिमांशु चौधरी को जेएसडब्ल्यू नामी स्टील कंपनी द्वारा 9 से 10 लाख रुपए में खरीदा गया है । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम ने हाल ही में विवि स्तर एवं प्रदेश स्तर पर कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा है। कबड़डी लीग में विजेता टीम 7 करोड़ से अधिक की राशि दी जाएगी।
देशभर से 25 खिलाड़ियों का हुआ चयन
जानकारों के अनुसार प्रो- कबड्डी लीग के लिए देशभर से 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें पांच विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है जो ईरान, थाईलैंड, जापान, बांग्लादेश जैसे देशों के हैं। प्रो- कबड्डी कबड्डी लीग दिसंबर से शुरू हो गई है जो कि मार्च तक चलेगी। कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स, बंगाल वॉरियरर्स,बैंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाईटन्स, यू मुंबा, यूपी योद्धास जैसी टीम शामिल हैं। टीमों को जोन के अनुसार विभाजित किया गया है। अहमदाबाद, पुणे, हरियाणा, जयपुर, कोलकाता, दिल्ली में लीग टूर्नामेंट आयोजित किए गए हैं।
रादुविवि अकादमी में तैयार हुए खिलाड़ी
रानी दुर्गावती विश्वविदयालय द्वारा कबड्डी को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार अकादमी की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से युवाओं को कबड्डी के दांव पैंच सिखाए जा रहे हैं। हाल ही में अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी एवं जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ियों ने वेस्ट जोन में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल के लीग मैच को क्वालीफाई कर अपनी जगह बनाई है। पहले ही शुरुआत में यहां के खिलाड़ियों ने धमाकेदार एंट्री कर अब प्रोफेशनल टीम में भी अपनी जगह बना ली है।
-पहली बार किसी विश्वविद्यालय के कबड्डी खिलाड़ियों का प्रो- कबड्डी लीग में चयन हुआ है। इन खिलाडि़यों को शानदार पैकेज पर नामी कंपनियों ने खरीदा है। प्रदेश में केवल रादुविवि ही इकलौता है जहां के कबड्डी खिलाड़ी यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।
-प्रोफेसर विशाल बन्ने, प्रमुख शारीरिक शिक्षण विभाग रादुविवि
-यह विश्वविदालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। खिलाड़ी प्रो-कबड्डी में सहभागिता कर रहे हैं। कबड्डी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम बना रही है इसमें कॅरियर बनाने के रास्ते खुले हैं। खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जाएगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News