प्रॉपर्टी डीलर ने चलती कार में बहनों से की छेड़छाड़: विरोध करने पर कार कंट्रोल खोकर टकराई; आरोपी समेत चार घायल – Gwalior News

10
प्रॉपर्टी डीलर ने चलती कार में बहनों से की छेड़छाड़:  विरोध करने पर कार कंट्रोल खोकर टकराई; आरोपी समेत चार घायल – Gwalior News
Advertising
Advertising

प्रॉपर्टी डीलर ने चलती कार में बहनों से की छेड़छाड़: विरोध करने पर कार कंट्रोल खोकर टकराई; आरोपी समेत चार घायल – Gwalior News

फरार आरोपी प्रॉपर्टी डीलर की बरामद की गई कार।

Advertising

ग्वालियर में पार्टी देने के बहाने दो बहनों को लाए नशेड़ी प्रॉपर्टी डीलर ने चलती कार में छेड़छाड़ कर दी। जब बहनों ने इसका विरोध किया, तो कार अनियंत्रित होकर रोटरी से टकरा गई, जिसमें दोनों बहनों सहित प्रॉपर्टी कारोबारी और उसका साथी घायल हो गए।

.

Advertising

घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास अशोक स्तंभ के पास बीती रात साढ़े बारह बजे की है। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां एक बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बहनों की शिकायत पर फरार आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर में पार्ट टाइम जॉब कर रही थी दोनों बहनें

Advertising

दतिया की रहने वाली 18 और 20 वर्षीय दोनों बहनें ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहकर पढ़ाई और पार्ट-टाइम जॉब कर रही हैं। करीब दो महीने पहले 18 वर्षीय बहन प्रॉपर्टी कारोबारी आशीष जैन के ऑफिस में काम करती थी। काम के दौरान आशीष जैन ने उसके साथ गलत हरकत की, जिससे तंग आकर उसने नौकरी छोड़ दी।

नौकरी छोड़ने के बाद भी आशीष उसे कॉल कर अपने पास बुलाने का दबाव बनाता था। जब वह मना करती, तो आशीष उसकी बड़ी बहन को कॉल करता था।

चलती कार में छेड़छाड़ की

Advertising

बीती रात आशीष जैन ने उन्हें पार्टी के लिए होटल चलने का प्रस्ताव दिया। अपने दोस्त कुलदीप के साथ वे बहनों को टीगेदर होटल ले गए, जहां उन्होंने शराब पी और दोनों बहनों को भी शराब पिलाने की कोशिश की।

जब देर रात हो गई और बहनों ने घर वापस जाने की जिद की, तो आशीष जैन उन्हें अपनी ब्रेज़ा कार (क्रमांक MP07 ZK 3364) में लेकर लौटने लगा। उसने बड़ी बहन को आगे और छोटी बहन को पीछे बैठाया।

इसके बाद आशीष ने कार की रूफ खोल दी और बड़ी बहन के साथ गलत हरकत करने लगा। जब बहनों ने इसका विरोध किया, तो आशीष का पैर एक्सीलेटर पर चला गया और कार लहराते हुए अशोक स्तंभ से टकरा गई। 20 वर्षीय बहन कार से उछलकर बोनट पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद अन्य राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बहनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बहनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी घायल है और एक युवती की हालत गंभीर है। फरार प्रॉपर्टी डीलर की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising