‘प्रेमी को टॉर्चर किया, तब उसने की शादी’: 20 दिनों से फरार नाबालिग ने जारी किया VIDEO, कहा- प्यार किया इसलिए मां मारना चाहती थी – Begusarai News h3>
बेगूसराय में नाबालिग लड़की 20 दिन से लापता है। पुलिस और परिजन दोनों इसकी तलाश कर रहे हैं। अब रविवार को लड़की का एक वीडियो सामने आया है।
.
इसमें ये कहती हुई नजर आ रही है कि वो अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से भागी है।
प्रेमी को टॉर्चर किया तब जाकर वो शादी के लिए तैयार हुआ है। मेरी मां मुझे जहर देकर मारना चाहती है। वो जहर खरीदने के लिए घर से बाहर निकली थी और मैं अपनी प्रेमी के पास मौका देख कर आ गई। वीडियो में लड़की ने ये भी कहा है कि उसने शादी कर ली है।
दरअसल, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया। नाबालिग लड़की की मां ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही युवक और उनके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। 3 जून को एफआईआर दर्ज हुई है।
लड़की की मां का कहना है कि वो अपने स्तर से खोजबीन कर रही थी। इस कारण उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हो गई।
मां ने राजीव कुमार सहनी (20) के पूरे परिवार को आरोपी बनाया गया था।
मां ने धमकी देने का लगाया आरोप
लड़की की मां ने धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मां ने कहा कि, आरोपी के परिवार ने धमकी दी है कि केस करने पर लड़की को मार देंगे। आवेदन मिलते ही पुलिस गायब लड़की की खोजबीन में जुट गई है। लेकिन, काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिससे परिजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।
लड़का-लड़की एक ही गांव के रहने वाले हैं। लड़की लड़के से एकतरफा प्यार करने लगी। पिछले साल भी वह लड़का के पास चली गई थी, लेकिन लड़का ने उसके परिजनों को जानकारी देकर घर भेज दिया।
मेरे घर वाले मुझे मारने चाहते हैं
गायब लड़की ने वीडियो जारी कर कहा है कि, पिछले साल 13 जून 2024 को मैं भी लड़के के घर पर गई थी। क्योंकि मैं उससे प्यार करती थी। मैं अपनी मर्जी से उसके पास गई। उस लड़के ने ही मुझे मेरे परिवार को सौंप दिया था।
मेरे परिवार ने एक साल तक मुझे बहुत टॉर्चर किया है। मेरे परिवार के लोगों को पता चल गया कि मैं उस लड़के से बातचीत करती हूं।
जहर खरीदने के लिए घर से बाहर निकली थी मां
लड़की ने बताया कि, ‘एक दिन मेरी मां जहर खरीदने के लिए घर से बाहर निकली थी। उसी दिन मैं मौका देख कर घर से भाग गई। इसके बाद मैं अपने लवर के पास पहुंची। लेकिन, मेरा प्रेमी मुझे अपने साथ रखने के लिए राजी नहीं हुआ।
मैंने अपने प्रेमी को बहुत टॉर्चर किया है। मैंने उसे ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर तुम मुझे साथ में नहीं रखोगे, तो मैं सुसाइड कर लूंगी। इसमें तुम्हारा नाम आ जाएगा।’
लड़के ने डर कर की मुझसे शादी
वीडियो में लड़की ने बताया कि, मेरे ब्लैकमेल करने के कारण वो मुझे अपने साथ रखने के लिए तैयार हो गया। 24 जून को मैं उस लड़के के पास पहुंच गई थी।
मैंने उस लड़के से ये भी कहा कि तुम मुझसे शादी कर लो, ऐसा नहीं किया तो मैं तुम्हें फंसा दूंगी। इस कारण उसने मुझसे अब शादी भी कर ली है। मेरे घर वालों ने उसे फोन कर गाली दी है। उसके खिलाफ केस कर दिया है। जबकि, उसकी नहीं मेरी और मेरे परिजनों की गलती है।
———————
ये खबर भी पढ़ें
4 साल से था अफेयर, भागकर प्रेमी संग की शादी:परिजनों ने किडनैप का केस किया, बेटी बोली-पति को कुछ हुआ तो चाचा-भाई जिम्मेदार होंगे
मम्मी-पापा मैंने शादी कर ली है। मैंने ये सब अपनी मर्जी से किया है। किसी ने मेरे साथ जबरदस्ती नहीं की है। अगर लड़के के परिवार को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरे चाचा और बड़े भाई की होगी।ये बातें मुजफ्फरपुर की रहने वाली नंदनी ने मम्मी-पापा को वॉट्सऐप पर भेजे गए एक वीडियो में कही है। मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इंटर में पढ़ाई करने वाली नंदनी ने 51 सेकेंड का वीडियो भेजा है। इस वीडियो में उसने कहा है कि ‘हम दोनों 4 साल से प्यार करते हैं। परिवार के लोगों से शादी की बात कही तो तैयार नहीं हुए। मेरी शादी कहीं और जबरदस्ती कर रहे थे। मैंने मना किया, लेकिन नहीं मानें। इसलिए मैंने घर से भागने का फैसला लिया। घर से खुद और अकेले भागी हूं। किसी ने मुझे भगाया नहीं है। पूरी खबर पढ़ें