प्रेमी और बच्चों के प्यार में फंसी महिला, फिर उठाया खौफनाक कदम | Woman trapped love between lover children dreadful step | News 4 Social

7
प्रेमी और बच्चों के प्यार में फंसी महिला, फिर उठाया खौफनाक कदम | Woman trapped love between lover children dreadful step | News 4 Social


प्रेमी और बच्चों के प्यार में फंसी महिला, फिर उठाया खौफनाक कदम | Woman trapped love between lover children dreadful step | News 4 Social

पति का आरोप, प्रेमी ने बेटियों को लाने से किया मना मृतक महिला के पति लखन अहिरवार ने बताया कि 10 साल पहले उसकी शादी पिंकी से हुई थी। पिंकी के साथ उसकी दो बेटियां हैं। 6 साल पहले पिंकी की छोटी बहन ज्योति (25) की शादी जालौन के राजा की सीकरी गांव में हुई थी। ज्योति के दो बच्चियां हुईं, लेकिन कुछ समय बाद ज्योति का पति उसे छोड़कर चला गया।

पिंकी जब बीमार हुई तो ज्योति देखभाल करने उसके घर आई। इसी दौरान ज्योति का पति सुनील अहिरवार और ज्योति के बीच प्रेम संबंध हो गए और दोनों घर से भाग गए। 3 माह बाद दोनों पति-पत्नी बनकर लौट आए।

लखन का आरोप है कि ज्योति अपनी बेटियों से मिलना चाहती थी, लेकिन सुनील ने उसे मना कर दिया। मंगलवार रात को इसी बात पर दोनों का विवाद हुआ और ज्योति ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुदीप मिश्रा ने बताया कि ज्योति की मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।