प्रेमिका की जुदाई में जी रहे प्रेमी ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा ‘मेरा मरना जरूरी है, नहीं तो कई बेगुनाह मारे जाएंगे’ | Lover commits suicide after girlfriend marriage in Lalitpur | Patrika News

11
प्रेमिका की जुदाई में जी रहे प्रेमी ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा ‘मेरा मरना जरूरी है, नहीं तो कई बेगुनाह मारे जाएंगे’ | Lover commits suicide after girlfriend marriage in Lalitpur | Patrika News


प्रेमिका की जुदाई में जी रहे प्रेमी ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा ‘मेरा मरना जरूरी है, नहीं तो कई बेगुनाह मारे जाएंगे’ | Lover commits suicide after girlfriend marriage in Lalitpur | Patrika News

ललितपुरPublished: Jun 26, 2023 07:06:52 pm

Lalitpur News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में एक युवक ने प्रेमिका से बिछड़ने के गम में सुसाइड कर ली। सुसाइड से पहले उसने चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि आत्महत्या करने के लिए ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि मुझे ये कमद उठाना पड़ रहा है।

a7

एक तरफ प्रेमिका की डोली उठी दूसरी तरफ प्रेमी ने सुसाइड कर ली।

Lalitpur News : ललितपुर से एक सुसाइड का मामला सामने आया है। युवक ने प्रेमिका की दूसरी जगह शादी हो जाने के गम में सुसाइड की है। आत्महत्या से पहले उसने 4 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। उसमें उसने हालातों के बारे में जिक्र किया है। सुसाइड नोट में प्रेमी ने लिखा कि जीवन भर साथ रहने की सोचा था… यह संभव नहीं हो सका। इसके आगे उसने किसी इंस्टाग्राम आईडी ऑपरेट करने वाले के बारे में लिखा है। फिलहाल पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।



Source link