प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ भागा पति, टूटी रीढ़ की हड्डी का दर्द लिए अस्पताल में पड़ी है बीवी | Husband left pregnant wife and ran away with his girlfriend | News 4 Social

12
प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ भागा पति, टूटी रीढ़ की हड्डी का दर्द लिए अस्पताल में पड़ी है बीवी | Husband left pregnant wife and ran away with his girlfriend | News 4 Social


प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ भागा पति, टूटी रीढ़ की हड्डी का दर्द लिए अस्पताल में पड़ी है बीवी | Husband left pregnant wife and ran away with his girlfriend | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 28, 2023 08:07:09 am

झांसी में एक युवक अपनी पत्नी से फोन पर बोला कि अब मेरा इंतजार मत करना। इसके बाद वो अपनी 2 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ भाग गया है।

Woman sitting outside the hospital in Jhansi.

झांसी में अस्पताल के बाहर बैठी पीड़ित महिला।

यूपी के झांसी में जिसके प्यार की खातिर युवती ने घर-परिवार छोड़ दिया, लेकिन सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाला युवक ऐसा बे-वफा निकलेगा, इसकी कल्पना भी नहीं की थी। युवती छत से गिरकर अपाहिज हो गई तो उसका इलाज कराने के दौरान पति दूसरी युवती से नजदीकी बढ़ता रहा और फिर लाचार पत्नी को बेसहारा छोड़कर नई प्रेमिका के साथ गायब हो गया। पत्नी ने मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो पति ने कहा कि अब उसका इन्तजार न करना।