प्रभारी मंत्री ने तय की योजनाओं की प्राथमिकताएं

6
प्रभारी मंत्री ने तय की योजनाओं की प्राथमिकताएं

प्रभारी मंत्री ने तय की योजनाओं की प्राथमिकताएं

प्रभारी मंत्री ने तय की योजनाओं की प्राथमिकताएं
जिलाधिकारी ने गिनाए काम, सांसद और विधायक ने रखी मांग

उद्योग एवं पर्यटन सह जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने गया कलेक्ट्रेट में की योजनाओं की समीक्षा

– समीक्षा

फोटो कैप्शन: गया कलेक्ट्रेट में सोमवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, साथ में अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी

गया। प्रधान संवाददाता

उद्योग एवं पर्यटन सह जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने जिले के लिए विभिन्न विभागों के कार्यों की प्राथमिकताएं तय कीं। मंत्री सोमवार को गया दौरे पर रहे। गया कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा के दौरान आने वाले वर्षों में तेजी से कैसे योजनाएं पूरी होंगी इसपर चर्चा की गई। मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन ने जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। वहीं सांसद और विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र के हिसाब से इलाके में कौन से काम जरूरी हैं इसकी जानकारी दी। साथ ही उसे पूरा करने की मांग भी रखी। प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इतनी गर्मी के बाद भी यहां पानी की समस्या नहीं के बराबर हुई है। नल जल योजना का पूरा लाभ मिला है। बड़े पैमाने पर चापाकल ठीक कराए गए। मंत्री ने कहा कि प्रत्येक तीन महीने पर इस प्रकार की मीटिंग की जाएगी। जो समस्याएं हैं उसे दूर किया जाएगा। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद, जिले के सभी विधायक, विधान परिषद, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, नगर निकाय के अध्यक्ष मौजूद रहे।

स्ट्रीट लाइट लगाने में गया सूबे में अव्व्ल: डीएम

इस मौके पर डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है। जिन महादलित टोला का संपर्क नहीं हुआ है उन्हें जोड़ा जा रहा है। हर खेल को पानी मिले इसके लिए सर्वे कराया गया है। कुछ सिंचित और कुछ असिंचित क्षेत्र चिन्हित हुए हैं। आहर पोखर आदि का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही आठ गारलेन टेंच बनाए गए हैं। स्ट्रीट लाइट लगाने में गया सूबे में अव्वल है। स्मार्ट मीटर भी तेजी से लग रहा है। हर पंचायत में खेल मैदान बनाया जा रहा है। इसमें 17 प्रकार के खेल हो सकेंगे।

ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए:प्रेम

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि योजनाओं के शिलान्यास या उद्घाटन में सांसद, विधायक, विधान परिषद और स्थानीय जनप्रतिनिधि को जरूर बुलाया जाए। जितने भी रेल क्रॉसिंग हैं उनपर ओवर ब्रिज का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि महाकाल और काशी की तर्ज पर विष्णुपद मंगला गौरी बोधगया कॉरिडोर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंप चुके हैं। मंत्री ने बोधगया से नदी किनारे एक्सप्रेस रोड बनाने की मांग रखी जो चाकंद के पास एनएच 83 से मिले।

जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात

औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल टिकारी से निकलने वाली सड़क जर्जर है। एफसीआई से होते हुए परैया, गुरारू, रफीगंज जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण की आवश्यकता है। उन्होंने टिकारी की रतनी मउ नहर दो जगह से टूटे होने की बात कही। साथ ही इमामगंज टेढ़ी नदी पर डैम बनाने की सलाह दी। टिकारी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि नल जल योजना का लाभ मिला है। ग्रामीणों के लिए मात्र नल जल योजना ही पेयजल का सहारा बना है। उन्होंने नल जल योजना के विस्तारीकरण की बात कही। बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने बिजली की समस्या की बात रखी। वहीं गुरुआ विधायक विनय कुमार ने बगाही से वायरलेस मोड़ तक सड़क खराब होने की जानकारी दी। बाराचट्टी विधायक ज्योति देवी ने महादलित बस्तियों में बिजली आपूर्ति सही तरीके से कराने की सलाह दी। वजीरगंज विधायक ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों में नियमित जांच को कहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News