‘प्रत्‍युषा बनर्जी की जिंदगी को राहुल राज ने नरक बना दिया था’, सुसाइड केस में कोर्ट की टिप्‍पणी

8
‘प्रत्‍युषा बनर्जी की जिंदगी को राहुल राज ने नरक बना दिया था’, सुसाइड केस में कोर्ट की टिप्‍पणी

‘प्रत्‍युषा बनर्जी की जिंदगी को राहुल राज ने नरक बना दिया था’, सुसाइड केस में कोर्ट की टिप्‍पणी

टीवी एक्‍ट्रेस प्रत्‍युषा बनर्जी के सुसाइड मामले में मुंबई की सेशन अदालत ने राहुल राज सिंह को बड़ा झटका दिया है। एक्‍ट्रेस को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप झेल रहे राहुल ने कोर्ट में अर्जी दी थी, मांग की थी कि उन्‍हें आरोपों से मुक्‍त किया जाए। लेकिन अदालत ने न सिर्फ एक्‍ट्रेस के बॉयफ्रेंड की इस अर्जी को खारिज किया है, बल्‍क‍ि कड़े शब्‍दों में टिप्‍पणी करते हुए कहा कि राहुल राज सिंह के कारण ही प्रत्‍युषा को आत्‍महत्‍या जैसा कदम उठाना पड़ा। कोर्ट ने अपनी टिप्‍पणी में कहा कि राहुल राज सिंह ने प्रत्‍युषा बनर्जी की जिंदगी को नरक बना दिया था।

साल 2016 में 24 साल की ‘बाल‍िका वधू’ फेम एक्‍ट्रेस Pratyusha Banerjee ने आत्‍महत्‍या कर जान दे दी थी। कोर्ट ने कहा कि Rahul Raj Singh के उत्पीड़न ने ही प्रत्‍युषा को आत्महत्या के बारे में सोचने पर मजबूर किया था। अदालत ने कहा कि पहली नजर में यह साफ होता है कि आरोपी ने शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय रूप से पीड़‍ित का उत्पीड़न और शोषण किया। इस कारण प्रत्‍युषा बनर्जी डिप्रेशन की स्थिति में पहुंच गई थी। अदालत ने कहा कि सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि राहुल राज सिंह ने उसकी तकलीफों को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, बल्कि उसकी हरकतों ने स्पष्ट रूप से प्रत्‍युषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का काम किया।

1 अप्रैल 2016 को प्रत्‍युषा बनर्जी ने की थी आत्‍महत्‍या

राहुल राज सिंह ने 14 अगस्‍त को खुद को आरोप मुक्‍त करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर अंसारी (डिंडोशी अदालत) ने यह अर्जी खारिज करते हुए ये टिप्पणियां कीं। सोमवार को कोर्ट के आदेश की कॉपी आने के अदालत की टिप्‍पणी सामने आई है। ‘बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका से पॉपुलैरिटी पाने वाली प्रत्‍युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को गोरेगांव इलाके में अपने फ्लैट में फंदे से लटककर Suicide कर लिया था।

राहुल राज सिंह और प्रत्‍युषा बनर्जी (फाइल फोटो)

डिप्रेशन में थी प्रत्‍युषा, मेंटल हेल्‍थ हेल्‍पलाइन पर किया था कॉल

अदालत के आदेश में उस गवाह का भी जिक्र है, जो एक काउंसलर है। प्रत्‍युषा ने इस काउंसलर से अपॉइंटमेंट ली थी, लेकिन आत्‍महत्‍या से एक दिन पहले ही इसे कैंसिल कर दिया था। इससे पहले प्रत्‍युषा ने मेंटल हेल्‍थ के हेल्‍पलाइन नंबर पर पर फोन किया था और कहा था कि वह डिप्रेशन में है और अपने रिलेशनश‍िप से बहुत परेशान है।

navbharat times -Pratyusha Banerjee Birthday: प्रत्युषा बनर्जी की मौत के 5 साल बाद कहां हैं बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह?

कोर्ट ने कहा- प्रत्‍युषा को ड्रग्‍स सप्‍लाई करता था राहुल

कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में जो तथ्‍य दिखे हैं, उससे यही लगता है कि आरोपी ने प्रत्‍युषा को ड्रग्‍स सप्‍लाई किए थे। जबकि वह जानता था कि एक्‍ट्रेस किस मानसिक हालत से गुजर रही है। गवाह ने यह भी बताया कि राहुल राज सिंह ने एक्‍ट्रेस को जबरन शराब पिलाई थी। न्यायाधीश ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि राहुल राज सिंह पैसों के लिए प्रत्‍युषा के प्रति अपने प्‍यार का इस्तेमाल कर रहा था। मृतक के माता-पिता, चाचा, चाची, दोस्तों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों और पड़ोसियों के बयानों से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि राहुल राज सिंह ने धीरे-धीरे उसकी लाइफ को पूरी तरह से कंट्रोल कर रहा था।

pratyusha-banerjee

‘बालिका वधू’ में प्रत्‍युषा बनर्जी

‘पैसों के लिए राहुल ने किया प्रत्‍युषा बनर्जी का इस्‍तेमाल’

जज ने कहा, प्रत्‍युषा के डेबिट कार्ड आरोपी के पास रहते थे और कुछ मौकों पर उसे उससे 1,000 रुपये से 2,000 रुपये की छोटी रकम भी मांगनी पड़ती थी। यह संकेत है कि आरोपी पीड़‍ित पर शक करता था और उसका शारीरिक उत्पीड़न करता था। हालांकि, राहुल राज सिंह के वकील श्रेयांश मिठारे ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि प्रत्युषा और वह एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और दिसंबर 2016 में शादी करने वाले थे।

navbharat times -मौत से पहले रो रहीं थीं प्रत्यूषा, वॉचमैन से मांगा था पानी

पड़ोसी ने सुनी थी प्रत्‍युषा से मारपीट की आवाज

सरकारी वकील ए.ए. देवतारसे की दलीलों को स्वीकार करते हुए, जज ने कहा कि एक पड़ोसी ने यह बयान दिया था कि उसने घर से मारपीट की आवाजें सुनी थीं और प्रत्‍युषा को रोते हुए देखा था। कोर्ट ने दो अन्‍य गवाहों के बयानों का भी हवाला दिया और कहा कि इससे पता चलता कि आरोपी ने एक्‍ट्रेस को उसकी पसंद के शोज में काम नहीं करने दिया। आरोपी का कहना है कि वह प्रत्‍युषा के माता-पिता के हाथों पैसों के जबरन लेन-देन को रोकना चाहता था, अगर ऐसा होता तो वह खुद उसने एक्‍ट्रेस के बैंक खातों से लगभग 5-6 लाख रुपये नहीं निकाले होते और उसे अपने खाते में जमा नहीं किया होता।

rahul raj singh

राहुल राज सिंह और प्रत्‍युषा बनर्जी की फाइल फोटो

राहुल ने प्रत्‍युषा के पैसों से निपटाए अपने कर्ज

अदालत ने कहा कि साफ है कि राहुल राज सिंह ने अपने कर्जों का भुगतान करने और अपने जीवन को स्थिर करने में अपनी पार्टनर का इस्‍तेमाल किया। जबकि कोई काम न मिलने के कारण वह तंगी का श‍िकार हो गई थी, जिसके कारण वह आत्महत्या कर सकती थी।

प्रत्‍युषा की मां ने राहुल के ख‍िलाफ दी थी श‍िकायत

प्रत्‍युषा बनर्जी की मां की शिकायत के आधार पर एक्‍टर और इवेंट ऑर्गेनाइजर राहुल राज सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने), 504 (जानबूझकर अपमान करने), 506 (आपराधिक धमकी) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया गया था।