प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में 9100 परीक्षार्थी हुए शामिल

5
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में 9100 परीक्षार्थी हुए शामिल

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में 9100 परीक्षार्थी हुए शामिल


बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एबीवीपी की जिला इकाई की ओर से रविवार को जिला स्तरीय स्वामी विवेकानन्द प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा कराई गई। यह परीक्षा बेगूसराय के जीडी कॉलेज, तेघड़ा, बरौनी, बीहट, मंझौल, वीरपुर, नीमा, चांदपुरा, नावकोठी, बखरी, बलिया, गढ़पुरा, भगवानपुर प्रखंड में एक साथ आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिला भर ने 9100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि यह परीक्षा विगत 15 साल से जिला भर में आयोजित होता रहा है। यह संगठन छात्र छात्राओं को अपने प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर देती है। विभाग संयोजक विजेंद्र कुमार व निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को टैब, सेकेंड स्थान पर आने वाले को साइकिल और तृतीय स्थान पर आने वाले को घड़ी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। अन्य 25 छात्र छात्राओं के लिए भी आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। एबीवीपी के सत्यदेव कुमार, राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पुरषोत्तम कुमार, विभाग संयोजक सोनू कुमार आदि ने कहा कि इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म जयंती पर की जाएगी। अन्य प्रखंडों में क्षेत्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के रूप में ट्रॉली बैग, घड़ी और ट्रैक सूट दिया जाएगा। जिला प्रमुख मुकेश कुमार, जिला परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाजीत आदि भी सक्रिय दिखे।

मंझौल में 900 परीक्षाथी हुए शामिल

मंझौल। एवीबीपी मंझौल नगर इकाई के द्वारा रविवार को दीनानाथ परमेश्वरी प्लस टू बालिका विद्यालय एवं महेंद्र सावित्री महाविद्यालय मंझौल में स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। अविनाश कुमार एवं रवि कुमार ने बताया कि दोनों सेंटर पर लगभग 900 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मौके पर श्वेतनिशा, डॉली मिश्रा, अमित कुमार सिंह गप्पू, खुशबू कुमारी, अनिता कुमारी, प्रिंस कुमार, सुमन कुमार, अर्जुन कुमार सिम्मी सिंह, संजय कुमार, सूर्यकांत कुमार आदि उपस्थित थे।

बरौनी में इंटर स्तरीय 361 व मैट्रिक स्तरीय 296 परीक्षार्थी शामिल

बरौनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के द्वारा रविवार को स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। इसमें इंटर स्तरीय 361 छात्र-छात्राएं व मैट्रिक स्तरीय 296 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। मौके पर एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार, सहदेव सिंह, प्रियांशु कुमार, आनंद कुमार, विकास कुमार झा, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, घनश्याम पोद्दार आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News