प्रतापगढ़ में स्कार्पियो-ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत: 7 लोग घायल, बाइक बचाने में चालक ने खोया नियंत्रण – Pratapgarh News

0
प्रतापगढ़ में स्कार्पियो-ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत:  7 लोग घायल, बाइक बचाने में चालक ने खोया नियंत्रण – Pratapgarh News
Advertising
Advertising

प्रतापगढ़ में स्कार्पियो-ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत: 7 लोग घायल, बाइक बचाने में चालक ने खोया नियंत्रण – Pratapgarh News

मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

प्रतापगढ़ से सवारियां लेकर लालगंज की ओर जा रहा एक ऑटो रविवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो टेउंगा गांव के पास पहुंचा और सामने से आ रही एक स्कार्पियो ने असंतुलित होकर उसे सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Advertising

स्कार्पियो चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ऑटो से भिड़ गया। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी सवारियां सड़क पर गिरकर तड़पने लगीं। मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही सिटी चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी और मोहनगंज चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलवाई और गंभीर रूप से घायल सात लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजवाया।

दुर्घटना में जौनपुर जिले के मीरगंज बंधवा निवासी उमाशंकर के 22 वर्षीय बेटे अनुराग सिंह की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृत अनुराग अपने किसी रिश्तेदार से मिलने प्रयागराज आया था और फिर ऑटो से वापस लौट रहा था।

Advertising

घायलों में लीलापुर के 48 वर्षीय वसीक, अंतू राजापुर के 50 वर्षीय विजय बहादुर सिंह, देहात कोतवाली के बढ़नी गांव निवासी अजय कुमार की 30 वर्षीय पत्नी शोभा, टेउंगा निवासी 25 वर्षीय रोहित प्रजापति, लालगंज भैभौरा के दिनेश सरोज की 25 वर्षीय पत्नी पूजा, लीलापुर हंडौर के मोहम्मद सलीम की 55 वर्षीय पत्नी अनीमुलनिशा और रेखा देवी शामिल हैं। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज जारी है। चार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, वे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। वहां देर रात तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। घायल परिवारों की चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। मृतक अनुराग सिंह की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त ऑटो और स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया है। स्कार्पियो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और हादसे से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि सही कारणों की पुष्टि की जा सके।

Advertising

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising