प्यार में धोखा: शादी डॉट कॉम पर मिली 'पत्नी', सिपाही निकला पहले से शादीशुदा

7
प्यार में धोखा: शादी डॉट कॉम पर मिली 'पत्नी', सिपाही निकला पहले से शादीशुदा


प्यार में धोखा: शादी डॉट कॉम पर मिली 'पत्नी', सिपाही निकला पहले से शादीशुदा

पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने शादी डॉट कॉम के जरिए एक युवती को अपने जाल में फंसाया और धोखाधड़ी करके दूसरी शादी रचा ली। कुछ दिनों बाद जब युवती को सिपाही की पहली शादी का पता चला तो उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी डॉट कॉम के जरिए हुई मुलाकात
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी छाया वर्मा ने पुलिस को बताया कि पिछले साल शादी डॉट कॉम के जरिए उसकी मुलाकात मथुरा के जजेज कॉलोनी निवासी सत्येंद्र यादव से हुई थी। सत्येंद्र यादव पुलिस में सिपाही है और इन दिनों उसकी तैनाती इटावा में है। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और सत्येंद्र ने छाया को शादी का प्रस्ताव दिया। परिवार की सहमति से दोनों ने झांसी स्थित एक होटल में शादी कर ली।

कुछ समय बाद खुला राज
शादी के बाद कुछ समय तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे सत्येंद्र का व्यवहार बदलने लगा। विवाद होने पर जब छाया के पिता सत्येंद्र के गांव पहुंचे तो उन्हें पता चला कि सत्येंद्र पहले से ही शादीशुदा है। यह बात सुनकर छाया के होश उड़ गए। जब छाया ने सत्येंद्र से इस बारे में पूछा तो उसने धोखाधड़ी स्वीकार कर ली।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
परेशान होकर छाया ने झांसी रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी से गुहार लगाई। डीआईजी के निर्देश पर सीपरी बाजार पुलिस ने आरोपी सिपाही सत्येंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।