पोषण आहार में सौ करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी का खुलासा! सीएम शिवराज का एक्शन, 104 कर्मचारियों पर कार्रवाई

50
पोषण आहार में सौ करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी का खुलासा! सीएम शिवराज का एक्शन, 104 कर्मचारियों पर कार्रवाई

पोषण आहार में सौ करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी का खुलासा! सीएम शिवराज का एक्शन, 104 कर्मचारियों पर कार्रवाई

भोपाल: मध्य प्रदेश में महालेखाकार की रिपोर्ट में पोषण आहार में सौ करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। जिसके बाद से राज्य की सियासत गर्मा गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर तस्वीर साफ करने की कोशिश की और कहा कि इस गड़बड़ी में कांग्रेस का 15 महीने का शासनकाल भी शामिल है। उनकी सरकार ने 104 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री चौहान ने विधानसभा में हंगामें के बीच अपना वक्तव्य दिया और विपक्ष से चर्चा करने की चुनौती भी दी।

क्या बोले सीएम शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जिस रिपोर्ट को सीएजी की रिपोर्ट बताया जा रहा है, वह सीएजी की रिपोर्ट नहीं केवल एक ड्राफ्ट रिपोर्ट है, इसे महालेखाकार ने तैयार किया है। ड्राफ्ट रिपोर्ट में जो पैरा लिखे गए हैं, वे सीएजी ऑफिस के प्रारंभिक आब्जर्वेशन्स है। महालेखाकार की यह ड्राफ्ट रिपोर्ट वर्ष 2018 से लेकर 2021 तक की अवधि की है। चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, रिपोर्ट की अवधि में पिछली सरकार के शासन काल के 15 महीने भी सम्मिलित हैं। सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन हम चाहते हैं सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच हो।

MP News: स्कूटर से पांच टन पत्थर की ढुलाई…. पोषणहार की तरह एमपी में हुआ था बुंदेलखंड पैकेज घोटाला
सीएजी की रिपोर्ट नहीं ये केवल ड्राफ्ट है: सीएम
ऑडिटर ने जो 36 लाख का आंकड़ा बताया है, वो मध्यप्रदेश की 11 से 14 साल की किशोरियों की कुल संख्या है। स्कूल शिक्षा विभाग में शाला नहीं जाने वाली बालिकाओं की संख्या में केवल वे बालिकाएं सम्मिलित रहती हैं, जिनका नाम किसी स्कूल में दर्ज नहीं है। महिला बाल विकास के सर्वे में वो बालिकाएं भी शामिल हैं, जो स्कूल नहीं जातीं भले ही उनका नाम स्कूल में दर्ज हो। इसलिए इन दोनों विभागों के आंकड़े एक समान होना संभव ही नहीं है।

सीएम चौहान ने कहा कि, हमारी सरकार ने 11 से 14 वर्ष की किशोरी बालिकाओं का बेस लाइन सर्वे कर रिपोर्ट सितंबर, 2018 में भारत सरकार को भेजी थी। रिपोर्ट में किशोरी बालिकाओं की संख्या कुल दो लाख 52 हजार थी। वर्ष 2018 से वर्ष 2021 की अवधि के लिए हितग्राही बालिकाओं की कुल संख्या 5.51 लाख ही है।

navbharat times -MP: दिल्ली से हुआ वार तो पोषणहार घोटाले के आरोपों पर शिवराज ने तोड़ी चुप्पी… जवाब देकर ‘आप’ विधायक को उलझाया
अब तक किन पर हुई कार्रवाई

सीएजी की रिपोर्ट में परिवहन के लिए दर्शाए गए ट्रकों के स्थानों पर मोटर साइकिल, स्कूटी आदि की बात सामने आई है। सीएम शिवराज ने कहा, ड्राफ्ट रिपोर्ट के साथ जो 84 गाड़ियों के चालानों का उल्लेख है, उनमें से 84 चालानों में से 31 चालान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से संबंधित है। चौहान ने सरकार के सख्त रवैए को लेकर कहा, गडबड़ी करने वालों पर हमने अब तक 104 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 22 अधिकारियों को निलंबित किया गया है, छह को नौकरी से निकाल बाहर किया गया है। तीन अधिकारियों की पेंशन रोकी गई है, दो की वेतनवृद्धि रोकी गई है 40 की विभागीय जांच चल रही है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News