पैरेंट्स बनने वाले हैं राहुल वैद्य और दिशा परमार, सोनोग्राफी वीडियो में दिखाई बेबी की झलक

4
पैरेंट्स बनने वाले हैं राहुल वैद्य और दिशा परमार, सोनोग्राफी वीडियो में दिखाई बेबी की झलक

पैरेंट्स बनने वाले हैं राहुल वैद्य और दिशा परमार, सोनोग्राफी वीडियो में दिखाई बेबी की झलक

राहुल वैद्य और दिशा परमार इस वक्त खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। राहुल और दिशा जल्द दी पैरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने फैन्स के साथ यह गुड न्यूज बड़े प्यारे अंदाज में शेयर की। दिशा परमार प्रेगनेंट हैं और उन्होंने यह खुशी फैन्स के साथ बांटने के लिए एकदम यूनीक तरीका चुना। दिशा ने कुछ तस्वीरों के साथ सोनोग्राफी का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें बेबी साफ नजर आ रहा है।

Disha Parmar ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इसमें एक तस्वीर में Rahul Parmar ने हाथ में स्लेट पकड़ी हुई है और दिशा परमार ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है। स्लेट पर लिखा है, ‘मम्मी एंड डैडी।’ इस तस्वीर में दिशा परमार का बेबी बंप भी नजर आ रहा है।

सोनोग्राफी में हलचल करता बेबी

एक तस्वीर सोनोग्राफी की है और साथ में सोनोग्राफी का वीडियो भी है, जिसमें बेबी हलचल करता हुआ नजर आ रहा है। इस पोस्ट के साथ दिशा परमार ने लिखा है, ‘मम्मी-पापा और बेबी की तरफ से हैलो।’ दिशा परमार के इस पोस्ट पर फैन्स के ढेरों कमेंट आ रहे हैं और सेलेब्स भी खूब बधाई दे रहे हैं। जैस्मीन भसीन, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह, मौनी रॉय, अली गोनी और राजीव अदातिया ने भी राहुल वैद्य और दिशा परमार को बधाई दी।

फोटो: Insta/dishaparmar

Navbharat Times -Disha Parmar: दिशा परमार ने भी छोड़ा ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’, बोलीं- मैं 5 साल की बेटी की मां बनी, अब और नहीं

राहुल जल्द बनना चाहते थे पापा, बेटी की ख्वाहिश

राहुल वैद्य हमेशा से चाहते थे कि शादी के बाद जल्द ही पिता बन जाएं और आखिरकार उनकी यह मुराद अब पूरी होने जा रही है। राहुल वैद्य ने 2021 में फैन्स के साथ ट्विटर सेशन में यह इच्छा जाहिर की थी। साथ ही राहुल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उन्हें बेटी हो। राहुल ने यह भी कहा था कि बेटियां बेस्ट होती हैं।

tweet

Navbharat Times -Rahul And Disha: राहुल वैद्य ने करवा चौथ पर पत्नी दिशा के लिए किया कुछ ऐसा, रिवाजों से परे ये रस्म जीत लेगी दिन

Disha Parmar Birthday: वाईफ दिशा परमार का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे राहुल वैद्य, कपल की क्यूटनेस ने लूट ली लाइमलाइट

2021 में की थी शादी, ऐसी है लव स्टोरी

राहुल वैद्य ने दिशा परमार से 16 जुलाई 2021 में शादी की थी। राहुल ने दिशा को ‘बिग बॉस 14’ में प्रपोज किया था। शादी से पहले राहुल और दिशा परमार एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, पर उन्होंने अपना रिश्ता हर किसी से छुपाकर रखा था। एक इंटरव्यू में दिशा परमार ने बताया था कि राहुल वैद्य से उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी। दिशा परमार ने कहा था कि उन्हें राहुल का एक गाना बहुत पसंद आया था और उन्होंने उस पर ‘लव इट’ कमेंट कर दिया था। मालूम हो कि दिशा परमार टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में काम कर रही थीं। लेकिन उन्होंने किसी वजह से यह शो बीच में ही छोड़ दिया था। बाद में यह शो बंद हो गया।