पेपर लीक सरगना की बीवी और प्रेमिका दोनों गिरफ्तार, दोनों के घरों पर पुलिस की दबिश में मिले चौंकाने वाले दस्तावेज

48
पेपर लीक सरगना की बीवी और प्रेमिका दोनों गिरफ्तार, दोनों के घरों पर पुलिस की दबिश में मिले चौंकाने वाले दस्तावेज

पेपर लीक सरगना की बीवी और प्रेमिका दोनों गिरफ्तार, दोनों के घरों पर पुलिस की दबिश में मिले चौंकाने वाले दस्तावेज

Rajasthan paper leak case: राजस्थान लोक सेवा आयेाग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने नकल गिरोह के सरगना के भूपेंद्र सारण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में भूपेंद्र की पत्नी और प्रेमिका भी पकड़ी गई हैं।

 

हाइलाइट्स

  • पेपर लीक गिरोह के सरगना की पत्नी और प्रेमिका जयपुर से गिरफ्तार
  • सरगना भूपेंद्र सारण ने दोनों को अलग-अलग मकान ने रखा था
  • पत्नी -प्रेमिका सहित पुलिस ने जयपुर से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • इस कार्रवाई में सरगना के दोनों घरों से दर्जनों फर्जी डिग्रियां मिली
जयपुर: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने के मास्टर माइंड सुरेश ढाका और भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सरगना भुपेन्द्र सारण के जयपुर स्थित दो ठिकानों पर पुलिस की अलग अलग टीमों ने दबिश दी जहां दर्जनों फर्जी डिग्रियां मिली। जयपुर पुलिस ने फर्जी डिग्रियां जब्त करते हुए भूपेन्द्र सारण की पत्नी, भाभी और प्रेमिका सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि सारण की पत्नी और प्रेमिका अलग अलग घरों में रहते हुए लाखों रुपए वसूलकर फर्जी डिग्रियां बेचा करती थी।

भूपेन्द्र के जयपुर में दो ठिकाने, एक में पत्नी और दूसरे में प्रमिका

पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव के मुताबिक पेपर लीक गिरोह के सरगना भूपेन्द्र सारण के जयपुर में दो ठिकानों का पता चला है। एक मकान अजमेर रोड़ स्थित रजनी विहार में है जहां भूपेन्द्र की पत्नी एलची विश्नोई, भाभी इंदुबाला और अन्य रिश्तेदार रहते थे। दूसरा ठिकाना मानसरोवर की गीतांजलि कॉलोनी में मिला जहां भूपेन्द्र सारण की प्रेमिका प्रियंका विश्नोई रहती है। मंगलवार को पुलिस ने दोनों ठिकानों पर दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें भूपेन्द्र की पत्नी एलची विश्नोई, भाई गोपाल की पत्नी इंदुबाला, बीकानेर निवासी रिश्तेदार मोटाराम जाट, जालोर निवासी दिनेश खीचड़ और रमेश खीचड़ के साथ भूपेन्द्र की प्रेमिका प्रियंका विश्नोई शामिल है।
navbharat times -राजस्थान में पेपर लीक मामले में कई खुलासे, नैतिकता के आधार पर गहलोत से मांगा इस्तीफा, पढ़ें किरोड़ीलाल मीणा की पूरी बात

भूपेन्द्र के एक मकान पर मिली 22 फर्जी मार्कशीट

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद जांच के दौरान इस बात का पता चला कि गैंग का सरगना भूपेन्द्र सारण फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बेचने का गोरखधंधा भी करता है। इस पर जयपुर पुलिस ने भूपेन्द्र के ठिकानों पर दबिश दी। रजनी विहार स्थित मकान से ओपीजेएस युनिवर्सिटी चुरू की दो मार्कशीट, सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट (मध्यप्रदेश) के नाम से जारी दो मार्कशीट, जेएस युनिवर्सिटी शिकोखाबाद (फिरोजाबाद) यूपी से जारी कुल 18 मार्कशीट मिली। जांच के दौरान ये सभी मार्कशीट फर्जी पाई गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से यह भी पता चला कि ये फर्जी अंकतालिकाएं और डिग्रियां भूपेन्द्र और उसका भाई गोपाल खुद ही बनाते थे।
navbharat times -RPSC Paper Leak Case: राजस्थान शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 55 गिरफ्तार, सरगना के पास बेशुमार दौलत!

प्रेमिका के आवास पर मिले ये फर्जी दस्तावेज

मानसरोवर की गीतांजलि कॉलोनी में भूपेन्द्र सारण ने अपनी प्रेमिका के लिए अलग से मकान किराए पर ले रखा था। इसमें भूपेन्द्र की प्रेमिका प्रियंका विश्नोई रहती थी। प्रियंका भी भूपेन्द्र और गोपाल द्वारा तैयार की गई फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बेचती थी। प्रियंका के आवास से श्रीनगर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग जम्मू कश्मीर के नाम से जारी 9 मार्कशीट, हिमालय युनिवर्सिटी ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) के नाम से जारी 3 मार्कशीट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरंग नागपुर के नाम से जारी 8 मार्कशीट और ओपीजेएस युनिवर्सिटी चुरू के नाम से जारी 2 मार्कशीट मिली है। जांच में ये सभी मार्कशीट फर्जी पाई गई। गिरफ्तार की गई प्रियंका विश्नोई ने बताया कि भूपेन्द्र और गोपाल के कहने पर वह ये मार्कशीट लोगों को बेचती थी।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

RPSC Paper Leak: सरकार की पोल खोल रहे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा! सीबीआई जांच की उठाई मांग

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News