पेपर लीक और कॉलेज कैंपस की समस्याओं को उठाया: समस्तीपुर में कांग्रेस का शिक्षा न्याय संवाद, सांसद ने कहा- सरकारी बनी तो समाधान होगा – Samastipur News h3>
शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद मनोज राम।
समस्तीपुर में कांग्रेस की ओर से शहर के आरएनएआर कॉलेज परिसर में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज राम उपस्थित हुए। संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने खुलकर अपनी समस्या रखी।
.
छात्रों ने बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में लीक हो रहे पेपर से लेकर कॉलेज कैंपस की समस्या को उनके समक्ष रखा। जिस पर सांसद ने कहा कि इन समस्याओं को वह आगामी विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और सरकार बनी तो समस्या का समाधान कराया जाएगा।
शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल सांसद व अन्य।
कॉलेज में सभी विषयों में शिक्षक नहीं है
स्नातक के छात्र हिमांशु शेखर ने संवाद कार्यक्रम के दौरान बताया कि बिहार में मैट्रिक तक अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है, यानी मैट्रिक में अगर आप अंग्रेजी में फेल भी हो जाते हैं तो आप पास कर दिए जाएंगे। लेकिन इसकी विडंबना यह है कि प्लस टू में जाते ही अंग्रेजी अनिवार्य हो जाती है और वहां पर बच्चे कमजोर पड़ जाते हैं बिहार के स्कूलों में बचपन से ही अंग्रेजी पढ़ाई जानी चाहिए, ताकि बच्चों का बेश अंग्रेजी में अच्छा हो सके।
इसके अलावा उन्होंने कॉलेज कैंपस की समस्या रखी जिसमें उन्होंने कहा कि कॉलेज में सभी विषयों में शिक्षक नहीं है जिस कारण बच्चों को पढ़ाई में परेशानी होती है बिना पढ़े ही उन्हें परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।
संवाद में शामिल छात्राएं।
विकास के लिए मंजूर राशि को दूसरे मदों में खर्च किया
छात्र संगठन एनएसयूआईसी से जुड़े और राजन कुमार वर्मा ने कहा कि एससी-एसटी छात्रों के विकास के लिए 88 हजार करोड़ की बजट को मंजूरी दी गई थी, लेकिन इस बजट की राशि को दूसरे मदों में खर्च कर दिया गया।
कॉलेज में शिक्षक नहीं है। कैंपस की स्थिति खराब है। कॉलेज का भवन जर्जर है, लेकिन किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। बिहार में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। जिससे मेधावी छात्रों को उनका उचित हक नहीं मिल रहा है। पैसा के बल पर बड़े लोग नौकरियां पा रहे हैं।
छात्र विवेक ने कहा कि इस कॉलेज की बात लीजिए कॉलेज का भवन जर्जर है। गेस्ट शिक्षक बहाल किए गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्हें हटा दिया गया। जिस कारण कॉलेज में कोर्स पूरा नहीं हो रहा है। पटना पेपर लीक की राजधानी हो गई है।
कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र-छात्राएं।
छात्रों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखी
सांसद मनोज राम ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखी है। इन समस्याओं को वह आगामी विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और जब बिहार में उनकी सरकार आएगी तो इन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन समस्याओं को लेकर वह लोकसभा में आवाज बुलंद करेंगे।