पेपरलीक से शिक्षा अधिकारी के बेटे की 19वीं रैंक आई: 10 लाख में खरीदा था पेपर, पिता के साथ ट्रेनी एसआई बेटा गिरफ्तार – Jaipur News h3>
सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक प्रकरण में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (CDEO) बुद्धिसागर उपाध्याय और उसके बेटे ट्रेनी एसआई आदित्य उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो र
.
एसओजी की जांच में पता चला कि बुद्धिसागर उपाध्याय, जो वर्तमान में सायरा, उदयपुर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे। बुद्धिसागर ने पूर्व में गिरफ्तार टीचर कुंदन कुमार पंड्या से लीक हुआ एसआई भर्ती का पेपर लिया था।
इस पेपर को पढ़कर उसके बेटे आदित्य ने परीक्षा पास की और टीएसपी क्षेत्र में 19वीं रैंक हासिल की। बुद्धिसागर इससे पहले भिनाय अजमेर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे और 23 मई 2025 को उदयपुर में जॉइन किया था। उपाध्याय ने पेपर के बदले पंड्या को 10 लाख रुपए दिए थे।
कैसे हुआ संपर्क? सूत्रों के अनुसार बुद्धिसागर का कुंदन पंड्या से संपर्क तब हुआ, जब वह जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) उदयपुर में डेपुटेशन पर था। कुंदन के पास उस समय हॉस्टल वार्डन का प्रभार था और पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा भी वहां कार्यरत थे। इसी दौरान कुंदन ने बुद्धिसागर को उनके बेटे के लिए पेपर उपलब्ध कराने का वादा किया।
पेपर लीक का खुलासा एसओजी ने हाल ही में पेपर लीक मामले में सहायक लेखाधिकारी (एएओ) पुरुषोत्तम, संदीप और टीचर कुंदन पंड्या को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि इन तीनों को बाबूलाल कटारा ने उनकी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्रक्रिया में मदद करने के बदले परीक्षा से तीन दिन पहले लीक पेपर दिया था।
इन तीनों ने उदयपुर में अपने परिचित अभ्यर्थियों को 10-10 लाख रुपए में पेपर पढ़ाया। जांच में अब तक पांच अभ्यर्थियों रेनू, सुरेंद्र बगड़िया, विजेंद्र, सुरजीत और मनीष दाधीच के नाम सामने आए हैं, जिनमें से मनीष पेपर पढ़ने के बावजूद पास नहीं हुआ। रिमांड के दौरान कुंदन ने बुद्धिसागर उपाध्याय का नाम उजागर किया, जिसके बाद एसओजी ने उसे और उसके बेटे आदित्य को हिरासत में लिया।
पूछताछ में अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि बुद्धिसागर उपाध्याय पहले टीएडी विभाग में घोटाले के एक मामले में विभागीय कार्रवाई का सामना कर चुका है।