पेट्रोल और डीजल के बाद अब CNG की कीमतों में इजाफा, आज से बढ़े दाम h3>
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद जहां पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price), एलपीजी (LPG) की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। वहीं, अब CNG-PNG के लिए भी लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में आज से सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है। बता दें, कीमतों में बढ़ोतरी इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से की गई है। आइए जानतें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित अन्य शहरों में सीएनजी की ताजा कीमतें क्या हैं?
Advertising
यह भी पढ़ेँः PM Kisan eKYC कैसे पूरी करें? जानें घर बैठे अपने मोबाइल से पूरा करने का तरीका
दिल्ली सहित अन्य शहरों सीएनजी की ताजा कीमतें
Advertising
दिल्ली- 59.01 प्रति किलोग्राम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 61.58 रुपये प्रति किलोग्राम
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 66.26 रुपये प्रति किलोग्राम
Advertising
गुरूग्राम- 67.37 रुपये प्रति किलोग्राम
रेवाड़ी- 69.48 रुपये प्रति किलोग्राम
करनाल, कैथल- 67.68 रुपये प्रति किलोग्राम
Advertising
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 70.82 रुपये प्रति किलोग्राम
अजमेर, पाली और राजसमंद- 69.31 रुपये प्रति किलोग्राम
Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of Compressed Natural Gas (CNG) in Delhi by Rs 1 per Kg to Rs 59.01 per Kg. The new price will come into effect from today, March 24. pic.twitter.com/DGTGdr3CAl
— ANI (@ANI) March 24, 2022
पीएनजी की कीमतों में हुआ है कितना इजाफा?
ग्राहकों को भेजे गए मैसेज में लिखा है- इनपुट गैस की लागत में आंशिक रूप से बढ़ोतरी को कवर करने के लिए घरेलू पीएनजी की कीमत में इजाफा किया गया है। 24 मार्च से 1.00 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है। दिल्ली में लागू मूल्य 36.61 रुपये/एससीएम (वैट सहित) होगा। इस बढ़ोतरी से पहले दिल्ली में डोमेस्टिक पीएनजी की कीमत 35.61 रुपये प्रति एससीएम थी। पीएनजी की कीमतों में आखिरी बार इसी साल जनवरी में बढ़ोतरी हुई थी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने तब पीएनजी की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा किया था।
Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of domestic piped natural gas (PNG) in Delhi by Rs 1 per standard cubic meter (SCM) to Rs 36.61 per unit. The new price will come into effect from today, March 24. pic.twitter.com/Swl1otUWWO
— ANI (@ANI) March 24, 2022
आज नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों 137 दिन बाद मंगलवार यानी 22 मार्च पेट्रोल और डीजल की कीमतों 80-80 पैसे की वृद्धि की गई थी। इसके बाद बुधवार को भी कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। लेकिन आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद जहां पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price), एलपीजी (LPG) की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। वहीं, अब CNG-PNG के लिए भी लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में आज से सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है। बता दें, कीमतों में बढ़ोतरी इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से की गई है। आइए जानतें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित अन्य शहरों में सीएनजी की ताजा कीमतें क्या हैं?
यह भी पढ़ेँः PM Kisan eKYC कैसे पूरी करें? जानें घर बैठे अपने मोबाइल से पूरा करने का तरीका
दिल्ली सहित अन्य शहरों सीएनजी की ताजा कीमतें
दिल्ली- 59.01 प्रति किलोग्राम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 61.58 रुपये प्रति किलोग्राम
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 66.26 रुपये प्रति किलोग्राम
गुरूग्राम- 67.37 रुपये प्रति किलोग्राम
रेवाड़ी- 69.48 रुपये प्रति किलोग्राम
करनाल, कैथल- 67.68 रुपये प्रति किलोग्राम
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 70.82 रुपये प्रति किलोग्राम
अजमेर, पाली और राजसमंद- 69.31 रुपये प्रति किलोग्राम
Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of Compressed Natural Gas (CNG) in Delhi by Rs 1 per Kg to Rs 59.01 per Kg. The new price will come into effect from today, March 24. pic.twitter.com/DGTGdr3CAl
— ANI (@ANI) March 24, 2022
पीएनजी की कीमतों में हुआ है कितना इजाफा?
ग्राहकों को भेजे गए मैसेज में लिखा है- इनपुट गैस की लागत में आंशिक रूप से बढ़ोतरी को कवर करने के लिए घरेलू पीएनजी की कीमत में इजाफा किया गया है। 24 मार्च से 1.00 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है। दिल्ली में लागू मूल्य 36.61 रुपये/एससीएम (वैट सहित) होगा। इस बढ़ोतरी से पहले दिल्ली में डोमेस्टिक पीएनजी की कीमत 35.61 रुपये प्रति एससीएम थी। पीएनजी की कीमतों में आखिरी बार इसी साल जनवरी में बढ़ोतरी हुई थी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने तब पीएनजी की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा किया था।
Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of domestic piped natural gas (PNG) in Delhi by Rs 1 per standard cubic meter (SCM) to Rs 36.61 per unit. The new price will come into effect from today, March 24. pic.twitter.com/Swl1otUWWO
— ANI (@ANI) March 24, 2022
आज नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों 137 दिन बाद मंगलवार यानी 22 मार्च पेट्रोल और डीजल की कीमतों 80-80 पैसे की वृद्धि की गई थी। इसके बाद बुधवार को भी कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। लेकिन आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है।