पूर्व सरपंच को महिला बाउंसरों ने पीटा: शादी की पत्रिका देने के बहाने घर में घुसे बदमाश, अगवा करके मारपीट – Indore News h3>
पूर्व सरपंच रमेश भेरूलाल बोरवाल के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है।
इंदौर के सांवेर के जेतपुरा में पूर्व सरपंच रमेश भेरूलाल बोरवाल के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ महिला बाउंसर और युवक उनके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना के दौरान बार-बार जीप निकालने की बात भी कही जा रही है।
.
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने पूर्व सरपंच के साथ मारपीट की। शुरुआत में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद सरपंच को थाने बुलाकर केस दर्ज कर लिया गया।
जमीन विवाद की वजह से हुआ हमला
पूर्व सरपंच रमेश भेरूलाल बोरवाल और उनके दोस्त ठाकुर के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते कुछ लोग वहां पहुंचे और बाउंसरों ने मारपीट कर दी। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने पूर्व सरपंच के साथ मारपीट की।
पत्रिका देने के बहाने घर में घुसे आरोपी
पूर्व सरपंच रमेश भेरूलाल बोरवाल ने पुलिस को दिए अपने बयान में पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 9:30 बजे उनके पास लोकेंद्र बना नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि उसे एक पत्रिका देनी है और उनका पता पूछा। जब रमेश ने बताया कि वह घर पर हैं, तो 15-20 मिनट बाद कॉलर ने कहा कि वह घर के बाहर खड़ा है।
रमेश ने अपनी पत्नी कला बाई से कहा कि कोई पत्रिका देने आया है, दरवाजा खोल दें। जैसे ही कला बाई ने दरवाजा खोला, तभी योगेश शर्मा उर्फ लखपति, जिसे रमेश पहले से जानते थे, तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुस आया। सभी ने मिलकर उन्हें पकड़ लिया, जातिसूचक शब्द कहे और अपशब्द बोलते हुए घर से खींचकर बाहर ले जाने लगे।
महिला बाउंसरों ने भी किया हमला
घर के बाहर पहले से मौजूद 5-6 महिला बाउंसरों ने भी गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ और घूंसों से हमला किया। जब पत्नी कला बाई बचाने आईं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
बोलेरो जीप में डालकर किया अपहरण
इसके बाद आरोपियों ने रमेश को बोलेरो जीप में डालकर इंदौर-उज्जैन रोड की ओर ले गए। कुछ देर बाद गाड़ी पलटाकर दोबारा गांव लाए और फिर से पीटा। जब उनका बेटा ललित बचाने आया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
मारपीट के बाद मिली धमकी
इसके बाद आरोपी रमेश को फिर से गाड़ी में बैठाकर थाने की ओर ले जाने लगे। रास्ते में योगेश शर्मा ने एक नंबर पर कॉल कराई, जिसमें फोन पर मौजूद व्यक्ति ने धमकी दी –“तुम्हें समझाया था, लेकिन बात ठीक से समझ में नहीं आई। अब तुम्हारे खिलाफ महिलाओं से छेड़छाड़ का केस दर्ज करवा देंगे।”
आखिर में, आरोपियों ने रमेश को जान से मारने की धमकी दी और थाने के बाहर छोड़कर फरार हो गए।