पूर्णिया SP कार्तिकेय शर्मा की विदाई का वीडियो वायरल: स्वागत में लोगों ने फूल बरसाए; गुलाबबाग में रेड लाइट एरिया को उखाड़ फेंका था – Purnia News h3>
पूर्णिया में लोगों ने अपने चहेते एसपी कार्तिकेय शर्मा को विदाई दी। इसका वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। पटना के नए SSP बनाए गए IPS ऑफिसर कार्तिकेय शर्मा के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुई। कार्तिकेय शर्मा की एक झलक पाने सैकड़ों लोग की भी
.
सड़क किनारे खड़े इलाके के लोगों ने फूल बरसाकर एसपी का स्वागत किया। समारोह में कार्तिकेय शर्मा की बातें सुनकर विदाई समारोह में पहुंचा हर कोई भावुक हो गया।
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुश्कीबाग, गुलाबबाग और जीरो माइल में दशकों से चले आ रहे रेड लाइट एरिया को उखाड़ फेंका। इलाके में चलने वाला जिस्म फरोशी का धंधा पूरी तरह से बंद हो गया।
दलाल से लेकर जिस्म के सौदागरों को शहर छोड़कर भागना पड़ा। वे ऐसे पहले एसपी बने जो इसमें कामयाब हुए। इलाके का माहौल सुधरा। इसी को लेकर पटना प्रस्थान कर SSP की कमान संभालने से पहले शहर के खुश्कीबाग नागेश्वरबाग में सोमवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा का भव्य सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में लोगों को संबोधित करते एसपी।
समारोह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया
समारोह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। वेलकम के लिए कालीन बिछाई गई। एंट्री के पूरे रास्ते पर सड़क के दोनों ओर हाथों में फूल लिए लोग सड़क किनारे खड़े रहे। समारोह में लोगों का प्यार देख एसपी कार्तिकेय शर्मा का चेहरा न सिर्फ खुशी से खिला दिखाई दिया, बल्कि वे भावुक नजर आए।
समारोह में मौजूद लोगों ने इस खास पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और फिर इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
सड़क किनारे खड़े होकर एसपी का स्वागत करती महिलाएं और लड़कियां।
समारोह का आयोजन आदि शक्ति युवा सेवा संघ की ओर से किया गया था। समारोह की कमान संघ के अध्यक्ष निकेश कुमार महतो पोलु और ध्रुव कुमार झाजी ने संभाला। स्वागत को लेकर आदिशक्ति युवा सेवा संघ के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की ओर से खुश्कीबाग आदि शक्ति नगर के मुख्य द्वार से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पूरे इलाके को सजाया गया था।
स्वागत में जगह-जगह पर फूल और बैनर लगाए गए थे। एसपी कार्तिकेय शर्मा आदिशक्ति नगर मुख्य द्वार से ही पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जहां फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां पहुंचकर एसपी ने मां काली भगवती के मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की।
लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते एसपी।
3 दिन पहले 18 IPS अधिकारियों का तबादला
समारोह में बुके भेंटकर और शॉल पहनाकर एसपी का भव्य स्वागत किया गया। समारोह में न सिर्फ इलाके के लोग बल्कि एसपी भी शहरवासियों का प्यार देख भावुक नजर आए।
बता दें कि बीते 14 जून को बिहार में 18 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। पूर्णिया के तेज तर्रार एसपी कार्तिकेय के शर्मा को पटना का नया SSP बनाया गया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा 2014 बैच के IPS अधिकारी हैं। पटना सेंट्रल की सिटी एसपी स्वीटी सेहरावत को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है।