पूर्णिया में 38.29 करोड़ की स्वास्थ्य योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बोले- स्वास्थ्य केन्द्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेहतर हो रही – Purnia News h3>
स्वास्थ्य मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गुरुवार को पूर्णिया में 38.29 करोड़ की स्वास्थ्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 15 करोड़ 52 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और 22 करोड़ 77 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। वे बरहड़ा कोठी, बनमनखी, कसबा
.
लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वे पूर्णिया में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने पहुंचे हैं। 38 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इसमें 15 करोड़ 52 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और 22 करोड़ 77 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वे पूर्णिया के बरहड़ा कोठी में 7 करोड़ 69 लाख की लागत से 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन करने पहुंचे हैं। बीकोठी से ही जिले के अन्य प्रखंडों बने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्धाटन किया गया है। बनमनखी में 1 करोड़ 16 लाख की लागत से मातृ-शिशु देखभाल इकाई का उद्घाटन हुआ है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते स्वास्थ्य मंत्री।
2.60Cr की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू
कसबा और रूपौली में 2 करोड़ 60 लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किए गए हैं। 1 करोड़ 50 लाख की लागत से दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 2 करोड़ 57 लाख की लागत से छह प्री-फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन किया गया है। जलालगढ़ में 5 करोड़ 75 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 2 करोड़ 45 लाख की लागत से जिला औषधि भंडार और 14 करोड़ 57 लाख की लागत से 34 प्री-फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण का शिलान्यास किया गया है।
पिछले कुछ वर्षों में 30 करोड़ 89 लाख की लागत से 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, चार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण पूरा हो चुका है। जिले के हर दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 20 शैय्या वाले प्री-फैब वार्ड और एमजीपीएस की स्थापना भी की गई है।
लोकार्पण शिलान्यास किए गए स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री।
वर्तमान में 30 करोड़ 69 लाख की लागत से श्रीनगर, रूपौली, अमौर, बायसी और डगरूआ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कार्य जारी है। मधुबनी में 1 करोड़ 16 लाख की लागत से यूपीएचसी और 2 करोड़ 99 लाख की लागत से सात प्री-फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 39 करोड़ 60 लाख की लागत से 72 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नर्सिंग शिक्षा को वैश्विक मानकों तक ले जाने के लिए मिशन उन्नयन के तहत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग पेशेवर स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं और उनके कौशल को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।
आगे ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में बिहार के चार जवान शहीद हुए हैं। ये जवान छपरा, सिवान, नालंदा और नवादा जिलों से थे। देश की रक्षा करने वाले हर सैनिक को धन्यवाद देता हूं। मंगल पांडे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की ताकत दिखा दी है। भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई देश भारत को आंख दिखाएगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।