पूर्णिया में संदिग्ध फीवर से बच्ची की मौत: इंफेक्टेड लीची खाने के बाद तबियत बिगड़ी थी, मेडिकल रिपोर्ट में मैनिंगो इंसेफ्लाइटिस का जिक्र – Purnia News

3
पूर्णिया में संदिग्ध फीवर से बच्ची की मौत:  इंफेक्टेड लीची खाने के बाद तबियत बिगड़ी थी, मेडिकल रिपोर्ट में मैनिंगो इंसेफ्लाइटिस का जिक्र – Purnia News
Advertising
Advertising

पूर्णिया में संदिग्ध फीवर से बच्ची की मौत: इंफेक्टेड लीची खाने के बाद तबियत बिगड़ी थी, मेडिकल रिपोर्ट में मैनिंगो इंसेफ्लाइटिस का जिक्र – Purnia News

पूर्णिया में संदिग्ध फीवर से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। वायरल फीवर से मौत का ये पहला मामला है। बच्ची के शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में मैनिंगो इंसेफ्लाइटिस का जिक्र है। परिजनों का दावा है प्राइवेट अस्पताल और फिर GMCH के बच्चा वार्ड की महिला नर्सों ने ब

Advertising

.

मामला चंपानगर थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव से जुड़ा है। बच्ची की पहचान मोनू कुमार साह की बेटी दुर्गा कुमारी (4) के रूप में हुई है। बच्ची के मौत के बाद से परिजन का रो- रोकर बुरा हाल है। जबकि, संदिग्ध फीवर से हुई बच्ची की मौत के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है।

Advertising

मृत बच्ची के पिता मोनू कुमार साह ने बताया कि बच्ची ने सप्ताह भर पहले लीची खाई थी, इसमें से कुछ लीची इंफेक्टेड थी। अगली सुबह बच्ची के उठने पर उसका बदन तपता हुआ पाया। बच्ची को लेकर लाइन बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे। यहां सप्ताह भर से उसका इलाज चल रहा था।

शरीर में ऐंठन की भी थी समस्या

बच्ची की तबीयत में सुधार होने के बजाए इसकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। बच्ची को तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत और शरीर में ऐंठन समेत कई दूसरी शिकायत थी। प्राइवेट डॉक्टर तेज फीवर के लक्षणों को पढ़ पाने में असमर्थ थे। जिस वजह से बच्ची की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही थी।

Advertising

आखिर में उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर GMCH पूर्णिया पहुंचे। बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बच्चा वार्ड में रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने करीब दो घंटे के मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद बच्ची की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

निजी क्लिनिक में चल रहा था बच्ची का इलाज

Advertising

GMCH पूर्णिया के बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में मैनिंगो इंसेफ्लाइटिस का जिक्र है। GMCH के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया कि बच्ची को पिछले सप्ताह भर से तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत और शरीर में ऐंठन जैसी शिकायत थी।

सप्ताह भर से उसका इलाज किसी निजी क्लिनिक में चल रहा था। बच्ची को जब बच्चा वार्ड में एडमिट कराया गया, उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। एक घंटे के भीतर ही उसे रेफर कर दिया गया था। GMCH के सुप्रींटेंडेंट डॉ संजय कुमार ने कहा कि बच्ची को सरकारी एंबुलेंस से SKMCH भेजा गया था। परिजनों के जानने वाले ने कॉल कर बच्ची के अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो जाने की सूचना दी थी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising