पूर्णिया में शराबी पति ने पत्नी को गोली मारी: वारदात के बाद आरोपी फरार, महिला बोली-वो सनकी मिजाज का, रोज करता मारपीट – Purnia News h3>
Advertising
पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सर्वोदयनगर इलाके में शराब के नशे में धुत पति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी के ऊपर गोली चला दी। ये गोली सीधे महिला के जांघ में जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
.
गोली चलने और उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग महिला के कमरे में पहुंचे। जहां वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरी मिली। हादसे के फौरन बाद महिला को गंभीर हालत में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया, जहां महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
महिला की पहचान शहर के सर्वोदयनगर निवासी अमित मंडल की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। वारदात के बाद से पति फरार है। जख्मी पूजा कुमारी ने बताया कि उसके पति अमित मंडल को शराब की बुरी लत है। वो सनकी मिजाज का है। वो रोज शराब पीकर घर आता है। शराब के नशे में छोटी मोटी बात पर मारपीट और गाली गलौज करता है।
सनकी पति ने शराब के नशे में पत्नी के ऊपर गोली चला दी है।
शराब व मारपीट के कई मामले दर्ज
आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिस वजह से पिस्टल भी अपने साथ रखता है और हमेशा जान से मारने की धमकी देता रहता है। सास-ससुर से शिकायत करने पर पति गाली-गलौज और मारपीट करने लगता है। उसके पति अमित मंडल पर हत्या, शराब व मारपीट के कई मामले दर्ज है। मंगलवार देर शाम वो रोजाना की ही तरह शराब पीकर आया और कहने लगा अब उसे इस घर में नहीं रहना, वो किसी दूसरे घर में रहेगा। उसे भी अभी तुरंत उसके साथ चलना है।
मामूली विवाद में नशे में धुत पति ने वारदात को अंजाम दिया है।
पूजा ने कहा कि वह अकेले नहीं जाएगी, सबके साथ जाएगी। इसी बात पर अमित ने कमर से पिस्तौल निकाली और उसके ऊपर गोली चला दी। पहली गोली पूजा के जांघ में लगी। दूसरी गोली चलाने ही वाला था कि पूजा ने पिस्टल पकड़ ली और चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। अमित मौके से फरार हो गया।
घटना को लेकर अमित के पिता अनिल मंडल ने बताया कि उसके बेटे पर हत्या और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। वो पत्नी के साथ नशे में अक्सर मारपीट करता है। उसके दो छोटे बच्चे हैं। मगर उसे अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं। वो रोज शराब पीकर घर आता है और पत्नी और बच्चों से मारपीट करता है। हमलोग अपने बेटे से तंग आ चुके हैं। उसकी सही जगह जेल ही है।
घायल महिला से घटना की जानकारी लेती सहायक खजांची थाना की पुलिस।
घटना को लेकर सहायक खजांची थाना की अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है। मिली सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मामले में अबतक आवेदन नहीं मिला है, आवेदन आने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।