पुल निर्माण के विरोध में व्यापारियों ने निकाला जुलूस: जरीबचौकी की 400 दुकानें बंद रहीं, कहा- आरओबी बनने से करोड़ों का व्यापार होगा प्रभावित – Kanpur News

7
पुल निर्माण के विरोध में व्यापारियों ने निकाला जुलूस:  जरीबचौकी की 400 दुकानें बंद रहीं, कहा- आरओबी बनने से करोड़ों का व्यापार होगा प्रभावित – Kanpur News
Advertising
Advertising

पुल निर्माण के विरोध में व्यापारियों ने निकाला जुलूस: जरीबचौकी की 400 दुकानें बंद रहीं, कहा- आरओबी बनने से करोड़ों का व्यापार होगा प्रभावित – Kanpur News

जरीब चौकी में पुल निर्माण का विरोध जताते व्यापारी

Advertising

जरीब चौकी चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण के विरोध में आज कानपुर फर्नीचर एंड प्लाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जुलूस निकाला। इस दौरान व्यापरियों ने करीब 400 दुकानें बंद रखी। व्यापारियों ने कहा कि पुल निर्माण से करोड़ों का फर्नीचर कारोबारी प्रभावि

.

Advertising

रेलवे क्रासिंग से जाम की होती है समस्या

अनवरगंज से मंधना तक 18 रेलवे क्रासिंग के कारण जीटी रोड पर भीषण जाम की समस्या बनी रहती है। जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। एलिवेटेड रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए जरीब चौकी पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होना है।

जिसकी शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है। जरीब चौकी चौराहे पर बनने वाले आरओबी में एक लेन जरीब चौकी से घंटाघर रोड पर भी उतरेगी, जिसका फर्नीचर कारोबारी विरोध कर रहे है। व्यापारियों का कहना है कि पुल निर्माण होने से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगा।

Advertising

कारोबार में नुकसान की आशंका को लेकर आज फर्नीचर कारोबारियो ने हाथों में काले झंडे लेकर जुलूस निकाला। व्यापारी एकता जिंदाबाद, जरीब चौकी से घंटाघर लेन पर पुल निर्माण बंद करो जैसे नारे लगाते हुए व्यापारी अरुण पांडेय ने बताया कि बिना जरूरत के हमारे ऊपर पुल थोपा जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी नहीं सुनवाई

जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। इससे पहले जो डिजाइन तैयार हुई थी, उसके अनुसार पुल फजलगंज से शुरू होना था और जरीब चौकी क्रासिंग पार कर पुल टी आकार में घूम जाना था, लेकिन अचानक पुल की डिजाइन में परिवर्तन कर दिया गया। व्यापारियों ने कहा कि एलिवेटेड ट्रैक की एक रैंप जरीब चौकी पर बाएं व दाएं साइड पर उतर रही है।

Advertising

कहा-3 साल के लिए फर्नीचर कारोबार हो जाएगा नष्ट

जो आवागमन के लिए पर्याप्त है, इसके बावजूद लेन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। पुल निर्माण से 400 दुकानों का व्यापार प्रभावित होगा, पुल निर्माण के दौरान करीब 3 साल तक फर्नीचर कारोबार पूरी तरह नष्ट हो जाएगा। पुल बनने के दौरान लाखों का हाउस टैक्स, वाटर टैक्स व्यापारी भरने की स्थिति में नहीं होगा। कुछ दुकानदारों ने लोन ले रखा है, वो किस्तें कहां से भरी जाएंगी। व्यापारियों ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के विरोध में आज पूरा बाजार बंद रखा गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising