Advertising

पुलिस से की झूमाझटकी, तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश: सागर में मारपीट के आरोपियों का ड्रामा; एक घंटे चला घटनाक्रम, समझाइश दी – Sagar News

4
पुलिस से की झूमाझटकी, तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश:  सागर में मारपीट के आरोपियों का ड्रामा; एक घंटे चला घटनाक्रम, समझाइश दी – Sagar News

Advertising

पुलिस से की झूमाझटकी, तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश: सागर में मारपीट के आरोपियों का ड्रामा; एक घंटे चला घटनाक्रम, समझाइश दी – Sagar News

Advertising

पुलिस के सामने आत्मदाह करने की कोशिश करता आरोपी पक्ष।

Advertising

सागर के रहली में शुक्रवार रात मारपीट के आरोपियों ने जमकर हाइवोल्टेज ड्रामा किया। पुलिस घर पहुंची तो उन्होंने पुलिस से झूमाझटकी की। खुद पर तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस जवानों और आसपास के लोगों ने उनसे तेल की कैन छीन ली। जिसके बाद पुलिस ने

.

Advertising

पंकज नामदेव निवासी वार्ड 13 और सतीश श्रीवास्तव निवासी वार्ड क्रमांक 10 के बीच गुरुवार की रात विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी।

Advertising

पंकज पिता हरगोविंद नामदेव (35) निवासी वार्ड नंबर 13 रहली की शिकायत पर पुलिस ने सतीश श्रीवास्तव और गौरव श्रीवास्तव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। शिकायत में फरियादी ने बताया है कि 22 मई की रात करीब 8.30 बजे मैं, मनोज पटेल और छोटे कोटवार पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर बाइक से घर आ रहे थे।

तभी रहली कलारी के पास सतीश श्रीवास्तव और उसका लड़का गौरव श्रीवास्तव मिले, जिनकी मेरे भाई से पुरानी बुराई चल रही है। उन्होंने मुझसे अभद्रता करना शुरू कर दिया। मना किया तो दोनों ने मारपीट की। घटना के समय मनोज और छोटे थे। जिन्होंने बीच-बचाव किया।

Advertising

मौके पर बनी विवाद की स्थिति।

टीआई और जवानों से उलझे आरोपी इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की रात रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी पुलिस टीम के साथ सतीश श्रीवास्तव के घर पहुंचे। जहां आरोपियों और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई। उन्होंने हंगामा करते हुए पुलिस के साथ झूमाझटकी की।

Advertising

ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालकर आत्मदाह का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस जवानों और आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। करीब एक घंटे तक मौके पर हंगामा चलता रहा।

आरोपी के घर पुलिस से धक्का-मुक्की की गई।

पुलिस ने 50 हजार रुपए की मांग की मामले में सतीश श्रीवास्तव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कुछ प्रतिष्ठित लोगों के दवाब में काम कर रही है। मेरी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

रिपोर्ट के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। जबकि विवाद के दौरान मेरी दुकान में तोड़फोड़ की गई। बावजूद इसके पुलिस हमे ही परेशान कर रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising