पुलिस रिमांड में भेजा गया सलमान को धमकी देने वाला धाकड़ राम ब‍िश्‍नोई, सामने आएगा सच!

9
पुलिस रिमांड में भेजा गया सलमान को धमकी देने वाला धाकड़ राम ब‍िश्‍नोई, सामने आएगा सच!

पुलिस रिमांड में भेजा गया सलमान को धमकी देने वाला धाकड़ राम ब‍िश्‍नोई, सामने आएगा सच!

मुंबई की अदालत ने सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले धाकड़ राम बिश्‍नोई को पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया है। सोमवार को धाकड़ राम को मुंबई की एक सेशंस अदालत के सामने पेश किया गया था। हफ्तेभर पहले एक्‍टर को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके पर्सनल असिस्टेंट के पास मेल आया था, जिसमें उन्होंने एक्टर ‘अगली बार झटका’ देने की बात कही गई थी। बांद्रा पुलिस ने मामले में लंबी छानबीन के बाद धाकड़ राम बिश्‍नोई को रविवार को गिरफ्तार क‍िया था। अब मुंबई कोर्ट ने आरोपी धाकड़ राम को 3 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज द‍िया है। रिमांड में पुलिस अब आरोपी से पूछताछ तक सच उगलवाएगी।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, धाकड़ राम ब‍िश्‍नोई राजस्थान के जोधपुर जिले के लूनी का रहने वाला है। उसे राजस्थान पुलिस ने अरेस्ट किया था और फिर मुंबुई पुलिस को सौंप दिया था। राजस्थान और मुंबई की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत आरोपी को अरेस्ट किया था। जोधपुर SHO ईश्वर चंद पारीक ने बताया था कि बांद्रा में शिकायत दर्ज कराने और जांच शुरू होने के बाद ये मालूम हुआ कि ईमेल जोधपुर से भेजा गया था।

सलमान के अससिस्‍टेंट जॉर्डी को वो ईमेल और दोस्‍त प्रशांत की श‍िकायत

सलमान खान के पर्सनल अससिस्‍टेंट जॉर्डी पटेल को बीते द‍िनों एक धमकी भरा ईमेल मिला था। यह ईमेल रोहित गर्ग की आईडी से भेजा गया। इस ईमेल में कहा गया- ‘गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।’ ईमेल मिलने के बाद सलमान के दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्‍नोई, गोल्‍डी बराड़ और रोहित गर्ग के ख‍िलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Salman Khan News: ईद पर सलमान के घर के बाहर जमा नहीं हो सकेंगे फैंस! धमकी के बाद सलीम खान की उड़ी रातों की नींद

Rakhi Sawant: राखी सावंत ने सलमान खान के लिए बिश्नोई समाज ने मांगी माफ़ी, पपाराजी के सामने लगाई उठक-बैठक

सलमान खान की आने वाली फिल्म

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘किसा का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे। ये मूवी 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयास और जस्सी गिल नजर आएंगे। इसमें सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। इसके अलावा वह ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देंगे, जिसकी रिलीज डेट अभी साफ नहीं है।