पुलिस पर आरोप- तोड़ दिए हाथ पैर: आगरा में ओकेंद्र राणा को बुलाने पर जेल भेजे थे आयोजक, वीडियो में दिखाई चोटें – Agra News

3
पुलिस पर आरोप- तोड़ दिए हाथ पैर:  आगरा में ओकेंद्र राणा को बुलाने पर जेल भेजे थे आयोजक, वीडियो में दिखाई चोटें – Agra News
Advertising
Advertising

पुलिस पर आरोप- तोड़ दिए हाथ पैर: आगरा में ओकेंद्र राणा को बुलाने पर जेल भेजे थे आयोजक, वीडियो में दिखाई चोटें – Agra News

आरोप है कि पुलिस की मारपीट से हाथ टूट गया है

Advertising

आगरा में पुलिस को चकमा देकर क्षत्रिय युवा करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा भागने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद पुलिस वालों ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाईं। 11 लोगों को शांतिभंग में जेल भेजा गया था। जेल से बाहर आए लोगों ने अपनी चोटें दिखाते

.

Advertising

14 मई को ओकेंद्र राणा ने नौफरी गांव में बोर्ड का अनावरण किया था

4 दिन पहले आगरा पुलिस को चुनौती दी थी ओकेंद्र राणा ने 4 दिन पहले आगरा पुलिस को चुनौती दी थी। उसने कहा था-14 मई को आ रहा हूं। विशाल क्षत्रिय शक्ति सम्मेलन में आप सभी साथियों का स्वागत है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी। जैसे ही ओकेंद्र राणा बुधवार को नौफरी गांव में पहुंचा। वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई।

पुलिस ने कार्यक्रम रोकने की कोशिश की। इस पर ओकेंद्र राणा और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक और हॉट-टॉक हो गई। ओकेंद्र राणा के समर्थकों ने पुलिसवालों को घेर लिया। इसी बीच, मौका पाकर ओकेंद्र राणा वहां से फरार हो गया।

Advertising

ओकेंद्र को 2 कार्यक्रमों में शामिल होना था आगरा में ओकेंद्र को 2 कार्यक्रमों में शामिल होना था। एक कार्यक्रम इसौली में था, जो नौफीर गांव से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। दूसरा कार्यक्रम सिकरारा गांव में था, जो नौफीर गांव से करीब 45 किलोमीटर दूर था।

नौफरी गांव की सड़क के किनारे युवाओं ने एक बोर्ड लगाया। इस पर महाराणा प्रताप की पेटिंग थी। लिखा था- राजपूतों के गढ़ में आपका स्वागत है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह। इसी बोर्ड का अनावरण ओकेंद्र राणा करने पहुंचा था। ओकेंद्र के पहुंचने पर भीड़ बढ़ गई।

इस बोर्ड को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने विरोध किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर्ड के अनावरण के लिए मना किया। कहा- बिना अनुमति के बोर्ड नहीं लगाया जा सकता। इसी बात पर तनातनी बढ़ गई और मौका पाकर ओकेंद्र फरार हो गया।

Advertising

करणी सेना के एक सदस्य की पीठ पर चोटों के निशान

पुलिस ने आयोजकों को हिरासत में लिया ओकेंद्र राणा के भागते ही पुलिसकर्मी एक्शन में आ गए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों पर लाठी फटकारना शुरू कर दिया। इसके कई वीडियो भी सामने आए थे। पुलिस ने थाना फतेहाबाद क्षेत्र के सिकरारा गांव में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कार्यक्रम को भी रुकवा दिया था। इस पूरे माले में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था।

गांव गुतिला थाना ताजगंज से रवि, गांव दिगनेर थाना ताजगंज से कुशवीर तोमर, अतुल, उमेश, साहिल, जितेंद्र, पियुष, सौरभ, फिरोजाबाद से प्रवेंद्र , किरावली से जसवंत और अलीगढ़ से अरूण कुमारआदि शामिल हैं। इन्हें एसीपी सदर सुकन्या शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। किसी के पास जमानती नहीं थे, ऐसे में सबको जेल भेज दिया गया।

चौकी का किया था घेराव इस घटना के बाद गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात ताजगंज की एकता चौकी को घेरा लिया। जमकर नारेबाजी की। जानकारी पर देर रात 5 थाने की फोर्स पहुंची। कार्यकर्ताओं की रिहाई और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। अधिकारियों ने जमानत के बाद ही रिहाई की बात कह कर सबको समझाया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ था।

बुधवार रात को आए जेल से बाहर बुधवार सुबह सभी को जेल भेजा गया था। बुधवार शाम को जेल से बाहर आने के बाद करणी सेना के सदस्यों ने अपनी चोटें दिखाई। इसका वीडियो जारी किया। जिसमें एक युवक के हाथ में सूजन है। पूरा हाथ सूजा हुआ है। संभावना है कि फ्रेक्चर हो। इसी तरह एक अन्य सदस्य के पैर में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। वहीं एक दूसरे युवक के पैर में चोटें है। एक युवक की पीठ पर डंडे मारने से पड़े लाल निशान दिख रहे हैं। सभी सदस्यों का कहना है कि पहले एकता चौकी पर मार लगाई गई। जब वहां लोग पहुंच गए तो उन्हें चुपचाप एक थाने में शिफ्ट कर दिया, जहां रात में उनकी फिर से मार लगाई गई।

घरों में पुलिस द्वारा की गई तोड़फोड़ की जानकारी देते समय महिला बेहोश हो गई

घरों में भी की तोड़फोड़ आरोप है कि पुलिस ने घरों में भी तोड़फोड़ की है। एक वीडियो करणी सेना के सदस्यों ने और जारी किया है, जिसमें एक घर में सोफा, खिड़की के शीशे तक तोड़ दिए हैं। घर का सामान बाहर फेंका। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बता रही है कि सभी अलमारियां खोल दीं। यह बताते-बताते बुजुर्ग महिला बेहोश हो जाती है।

पुलिस पर कराएंगे मुकदमा करणी सेना के सदस्यों और योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने आक्रोश जताया है। सभी लोग अब शासन स्तर से पुलिस पर कार्यवाही की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि जिनके साथ मारपीट हुई है, उनका मेडिकल कराएंगे और पुलिस पर मुकदमा दर्ज कराएंगे। कुंवर अजय तोमर ने कहा कि पुलिस को किसी को भी इस तरीके से पीटने का अधिकार नहीं है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising