​​​​​​​पुलिस कस्टडी से भागने के लिए चलती गाड़ी से कूदे: दोनों बदमाशों के पैर टूटे, जयपुर में टंगड़ी मारकर लोगों को लूटते थे – Jaipur News

7
​​​​​​​पुलिस कस्टडी से भागने के लिए चलती गाड़ी से कूदे:  दोनों बदमाशों के पैर टूटे, जयपुर में टंगड़ी मारकर लोगों को लूटते थे – Jaipur News
Advertising
Advertising

​​​​​​​पुलिस कस्टडी से भागने के लिए चलती गाड़ी से कूदे: दोनों बदमाशों के पैर टूटे, जयपुर में टंगड़ी मारकर लोगों को लूटते थे – Jaipur News

जयपुर पुलिस ने टंगड़ी गैंग के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के रुपए व वारदात में यूज बाइक बरामद की है। वहीं, कोर्ट में पेश कर जेसी ले जाते समय दोनों बदमाश ने मालपुरा गेट थाना पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की। चलती

Advertising

.

डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया- लूट मामले में बदमाश अब्दुल मेहराज (30) निवासी करीम कॉलोनी गलता गेट और इरफान उर्फ शक्तिमान (26) निवासी विजय नगर कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती को अरेस्ट किया गया है। तीन जून को मुहाना के छापोलो की ढाणी निवासी दाऊजी ने मामला दर्ज करवाया था। शिकायत में बताया- 28 मई को वह अपने दोस्त के साथ मालपुरा गेट से सब्जी लेकर घर जा रहे थे। कब्रिस्तान गेट के पास दो लड़के बाइक पर आए और आगे बाइक लगाकर रोक लिया।

Advertising

पैर पर बार-बार टंगड़ी मारकर जेब में रखे 10 हजार 500 रुपए छीन कर भाग गए। पुलिस ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर अब्दुल मेहराज और इरफान उर्फ शक्तिमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए रुपए और वारदात में यूज बाइक बरामद की।

दोनों बदमाशों के पैर फ्रेक्चर

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गुरुवार को दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेसी भेज दिया गया। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को गाड़ी में बैठाकर कोर्ट से जेसी के लिए रवाना हो गई। रास्ते में दोनों आरोपियों ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। चलती गाड़ी से दोनों आरोपियों ने कूदकर भागने का प्रयास किया। गाड़ी से कूदने के चलते दोनों आरोपियों के एक-एक पैर टूट गया। पुलिस ने दोनों को पकड़ तुरंत घायल हालत में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। दोनों आरोपियों के पैरों में फ्रेक्चर आया। हॉस्पिटल में इलाज करवाने के बाद दोनों आरोपियों को जेल दाखिल करवाया गया।

Advertising

राहगीरों को बनाते थे निशाना

टंगड़ी गैंग के गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पूछताछ में 6 से अधिक लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि गैंग के बदमाश पैदल चल रहे अकेले व्यक्तियों को निशाना बनाते थे। किसी ने किसी बहाने में राह चलते व्यक्ति से लड़ाई-झगड़ा करते है। ध्यान बंटाकर जेब से पैसे निकाल लेते थे। आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising