पुपरी में दुकानदार के साहस के आगे बमदाश पश्त, लूटपाट में रहा नाकाम

8
पुपरी में दुकानदार के साहस के आगे बमदाश पश्त, लूटपाट में रहा नाकाम

पुपरी में दुकानदार के साहस के आगे बमदाश पश्त, लूटपाट में रहा नाकाम

ऐप पर पढ़ें

पुपरी। थाना क्षेत्र के आबापुर गांव में सोमवार की दोपहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वलेरी दुकान धावा बोलकर लूटपाट का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान के बाहर तीन राउंड फायरिंग भी की। लेकिन, दुकानदार की बहादूरी के आगे बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने विफल हो गये। इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार ऋषिकेश जायसवाल के माथे पर पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। वहीं, दुकान में बैठी महिला ग्राहक द्वारा भी विरोध करने पर मारपीट की गई। घटना सोमवार के दोपहर करीब दो बजे की है। जख्मी हालत में दुकानदार को इलाज के लिए पुपरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुपरी डीएसपी अतनू दत्ता, इंस्पेक्टर अजित कुमार श्रीवास्तव, पुपरी थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं बदमाशों की पहचान के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।

जख्मी दुकानदार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह पुपरी आवास से अपनी प्रतिष्ठान आबापुर गए थे। दुकान में दो महिला ग्राहक बैठी थी। कर्मी अंकित कुमार व दिलखुश बाहर बैठे थे। उसी समय काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश सड़क पर गाड़ी लगाकर उतरे और दुकान की तरफ बढ़कर फायरिंग शुरू कर दी। वह खुद का बचाव करने के लिए लेट गए। तब अपराधी दुकान में घुसने का प्रयास किया। ऋषिकेश ने अपराधियों को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसी बीच उसके माथे पर पिस्टल के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। वह खून से लतपथ होकर गिर पड़े। चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण दौड़ पड़े। तीनों अपराधी दुकान से पश्चिम होकर उतर दिशा में नदी के पानी को तैरकर फरार हो गए।

दुकानदार की बहादुरी के बदमाशों के हौसले पस्त:

आबापुर में जेबर दुकान में लूट के इरादे से आए हथियारबंद बदमाशों के खौफ को दुकानदार ऋषिकेश जायसवाल की बहादुरी ने विफल कर दिया। ऋषिकेश जख्मी होकर भी अपराधियों के लूट की योजना को विफल कर दिया। लेकिन बदमाशों की फायरिंग से घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ हार गए। बाइक सवार तीनों अपराधी नदी की धारा को तीन स्थानों से भाग गए। ग्रामीण बांध पर तमाशबीन रहे। दुकानदार की बहादुरी व ग्रामीणों में व्याप्त भय की चर्चा क्षेत्र में जोड़ों पर है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार था। इस कारण लोग उस पर नजदीक से आक्रामण नहीं कर सके।

बयान:

दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारियों की दो टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दुकानदार की बहादुरी के कारण लूट की घटना को विफल कर दिया है।

– अतनू दत्ता, डीएसपी, पुपरी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News