पीटीआई भर्ती में सुनवाई का मौका देने के निर्देश: हाई कोर्ट ने बर्खास्तगी पर नहीं लगाई रोक, कहा- एकतरफा फैसला नहीं करे सरकार – Jaipur News

5
पीटीआई भर्ती में सुनवाई का मौका देने के निर्देश:  हाई कोर्ट ने बर्खास्तगी पर नहीं लगाई रोक, कहा- एकतरफा फैसला नहीं करे सरकार – Jaipur News
Advertising
Advertising

पीटीआई भर्ती में सुनवाई का मौका देने के निर्देश: हाई कोर्ट ने बर्खास्तगी पर नहीं लगाई रोक, कहा- एकतरफा फैसला नहीं करे सरकार – Jaipur News

पीटीआई भर्ती 2022 मामले में कारण बताओ नोटिस पाने वाले अभ्यर्थियों को लेकर अंतिम फैसले से पहले उन्हें सुनवाई का मौका देने के निर्देश आज हाई कोर्ट ने दिए। जस्टिस समीर जैन की अदालत ने यह आदेश हंसराज गुर्जर व अन्य की याचिकाओं को निस्तारित करते हुए दिया।

Advertising

.

अदालत ने सरकार से कहा कि वे अभ्यर्थियों को लेकर एकतरफा फैसला नहीं करें। अंतिम निर्णय से पहले उन्हें सुनवाई का मौका दें। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल नहीं की हैं।

Advertising

ई-मित्र संचालकों ने बीपीएड परीक्षा के रोल नंबर की जगह गलती से एनरोलमेंट नंबर भर दिया। कई आवेदन पत्रों में रोल नंबर का कॉलम खाली छोड़ दिया। ऐसे में मिसमैच की वजह से गलती हुई है। जिसे उन्होंने दस्तावेज सत्यापन के समय सुधार भी लिया था। लेकिन उन्हें सेवा बर्खास्तगी के नोटिस भेजे गए हैं।

मनमाने ढ़ंग से नहीं हटा सकते याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने कहा कि आज के आदेश से साफ है कि सरकार याचिकाकर्ताओं को मनमाने ढ़ंग से नहीं हटा सकती है। हमने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश कोर्ट के सामने रखे थे। जिसमें हमने कहा था कि नियमित रूप से नियुक्ति पा चुके कर्मचारी को एकतरफा कार्रवाई से नहीं हटाया जा सकता है।

इस मामले में सरकार कारण बताओं नोटिस जारी करने के बाद बिना व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिए, बर्खास्तगी के आदेश निकाल रही थी। लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद हमे सुनवाई का मौका मिलेगा।

Advertising

बर्खास्तगी पर रोक नहीं हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता बसंत सिंह छाबा ने कहा कि आज के आदेश में कहीं भी कोर्ट ने बर्खास्तगी आदेश पर रोक नहीं लगाई है। कोर्ट ने अंतिम निर्णय लेने का फैसला सरकार पर छोड़ा हैं।

उन्होंने कहा- जो याचिकाकर्ता यह कह रहे हैं कि ई-मित्र की गलती की वजह से गलत यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट अपलोड हो गए अथवा रोल नंबर की जगह गलती से एनरोलमेंट नंबर भर दिए गए। उन सभी का रिकॉर्ड हमारे पास है। इन सभी ने खुद पीटीआई भर्ती का फॉर्म भरा था।

243 अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री और डॉक्युमेंट से नौकरी हासिल की थी सरकार का कहना है कि साल 2022 में 5546 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसमें 12वीं तक की पढ़ाई, शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा की जरूरत थी। पीटीआई भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की डिग्री और अन्य डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन किया गया। इसमें कई दस्तावेज फर्जी या मिस मैच पाए गए।

Advertising

चयनित 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज में विसंगतियां पाई गई। जांच में यह भी पता चला कि कई ऐसे लोगों ने भी नौकरी हासिल कर ली थी, जिन्होंने केवल 8वीं तक की पढ़ाई की थी। 243 अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री और दस्तावेजों के जरिए नियुक्ति हासिल की थी। इनकी लिस्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई थी। इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने 134 के पीटीआई को बर्खास्त कर दिया था। शेष को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising