पीएम मोदी से मिले दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

5
पीएम मोदी से मिले दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी से मिले दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ऐप पर पढ़ें

बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार पीएम से मिले। उन्होंने पीएम को बिहार भाजपा के कार्यों और प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी। पीएम से मार्गदर्शन मांगा। पीएम ने उनको शुभकामनाएं देते हुए पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को कहा।

दिलीप जायसवाल ने इस मुलाकात की जानकारी एक्स पर पोस्ट करके साझा की। उन्होने लिखा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, जन – जन के प्रेरणास्रोत, कार्यकर्ताओं के आदर्श एवं वैश्विक नेतृत्वकर्ता नरेंद्र मोदी जी का आज प्रधानमंत्री आवास पर आशीर्वाद प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जी ने बिहार भाजपा का अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर मुझे शुभकामनाएं दी और संगठन को सशक्त बनाने का गुरु मंत्र प्रदान किया। प्रधानमंत्री जी से बिहार की राजनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई और उनसे प्रेरणा लेकर मैं संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में कार्य करूंगा।

 

यह भी पढ़िए- पद संभालते ही एक्शन में बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, 2025 के एजेंडे पर 3 अगस्त से करेंगे यह काम

प्रदेश अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। दोनों की यह शिष्टाचार मुलाकात थी। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शुक्रवार को दिल्ली गए थे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित पार्टी के कई नेताओं से मिलकर उनका मार्गदर्शन मांगा है। 

इसस पहले शनिवार को ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में डॉ. जायसवाल ने बतौर अध्यक्ष अपनी प्राथमिकता तथा कार्य योजनाएं साझा कीं। बताया कि 3 अगस्त से वे जिलों का दौरा सह प्रवास आरंभ करेंगे। बिहार विस चुनाव 2025 के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। राज्य में एनडीए को 2010 से भी बड़ी जीत दिलाने के लिए उनसे फीडबैक लेकर चुनावी प्रबंधन की रणनीति बनायेंगे। पार्टी संगठन को 2025 चुनाव के लिए बूथस्तर तक धारदार बनाने की आवश्यकता है। नये अध्यक्ष के रूप में हम इसपर काम करेंगे।

 दिलीप जायसवाल ने कहा कि बतौर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए जरूरी हुआ तो तंत्र भी विकसित करेंगे।उन्होने कहा कि भाजपा कोटे के मंत्री अपने विभाग की योजनाओं से जनता की सेवा कर रहे हैं, इसका अहसास भी लोगों को होना चाहिए। इसकी समीक्षा भी आवश्यक है। मंत्रियों को ‘डिलीवरी ऑफ सर्विसेज’ को दुरुस्त करना होगा। बतौर अध्यक्ष यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा और इसपर मंत्रियों के साथ मिलकर काम करेंगे

यह भी पढ़िए- नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ेगी बीजेपी, नए अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कर दिया साफ

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News