पीएम नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे, बीजेपी दफ्तर गए; कहा- तनावमुक्त रहें कार्यकर्ता

7
पीएम नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे, बीजेपी दफ्तर गए; कहा- तनावमुक्त रहें कार्यकर्ता

पीएम नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे, बीजेपी दफ्तर गए; कहा- तनावमुक्त रहें कार्यकर्ता

ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को तनावमुक्त रहने को कहा है। दिन में एक बार खुलकर हंसने और सही तरीके से भोजन करने की भी नसीहत दी है। पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय आए प्रधानमंत्री ने सोमवार शाम चुनाव प्रबंधन समिति के 119 सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचे और वहीं रात्रि विश्राम किया। मंगलवार को पीएम बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पीएम का यह सातवां बिहार दौरा है। बीते 12 मई को रोड शो करने के बाद पीएम ने पटना में ही रात्रि विश्राम किया था। 

सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए। रात के लगभग साढ़े सात बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय आने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत की। लगभग घंटेभर पीएम कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। घर-परिवार का हाल पूछा। सबों को सही तरीके से भोजन करने की नसीहत दी। पीएम ने कहा कि जीवन जीने के लिए यह जरूरी है कि तनावमुक्त रहें। इसके लिए दिन में 10 मिनट जरूर खुलकर हंसे। यह हंसी केवल दिखावे की नहीं हो। चेहरे पर हंसी दिखाने के बजाए इस तरह हंसें कि तन-मन प्रफुल्लित हो उठे। गुजरात के सीएम के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए पीएम ने उन बिहारियों को याद किया जो उनसे आकर मिला करते थे। बिहार की बड़ाई करते हुए पीएम ने कहा कि यहां की कई चीजें मुझे अच्छी लगती है।  

तेजस्वी यादव का मोदी को चैलेंज- पीएम ने मुझसे ज्यादा नौकरी दी है तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा

इसके पहले पीएम शाम पौने सात बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे हाल ही दिवंगत हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के परिजनों से मिलने राजेन्द्रनगर स्थित उनके निजी आवास पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। प्रधानमंत्री ने सुशील मोदी की पत्नी जेसी सुशील मोदी, बड़े भाई सहित उनके निकटस्थ 20 लोगों से मुलाकात की। वहां पहुंचने पर सुशील मोदी के बेटे अक्षय अमृतांशु, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, पटना महानगर भाजपा अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी, सुशील मोदी के आप्त सचिव रहे शैलेंन्द्र ओझा और सुमन झा ने पीएम की अगवानी की।  

पवन सिंह की हवा बिगड़ने वाली है? उपेंद्र कुशवाहा के लिए 25 मई को काराकाट आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी

पूरी पार्टी आपके साथ

पीएम ने सबसे पहले सुशील मोदी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और सुशील मोदी की पत्नी तथा अन्य परिजनों का हाल-चाल लिया। पीएम ने सबों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि कभी भी जरूरत हो तो मुझे याद करिएगा। पूरी पार्टी आपके साथ है। लगभग 20 मिनट तक वे सुशील मोदी के आवास पर रहे। इस दौरान पीएम ने केवल पानी पिया। पीएम जब वहां से निकलने लगे तो आसपास के घरों की छतों पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी की। तब पीएम ने अपनी गाड़ी पर खड़े होकर सबों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 

सोमवार को पीएम मोदी करेंगे गोरियाकोठी और मोतिहारी में सभा

मंगलवार को पीएम बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पहली सभा सीवान जिले के गोरियाकोठी में होगी। यह महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। महाराजगंज से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तो सीवान से जदयू के विजयालक्ष्मी देवी उम्मीदवार हैं। पीएम की दूसरी सभा मोतिहारी में है जहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह उम्मीदवार हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News