पीएम के संबोधन पर जीतू पटवारी का सवाल: पूछा-क्या अमेरिका के हाथ में है भारत की विदेश नीति; CM बोले-पाक की जमीन खिसका दी – Bhopal News h3>
पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। अपने 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने ह
.
पटवारी बोले- पीएम ने सेना की कही बातें दोहराई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 22 मिनट के वक्तव्य में वही बाते कही जो अलग-अलग समय पर सेना ने देश से कही थी। यह देश के लिए चिंता का विषय है कि ऐसे समय में अमेरिका के राष्ट्रपति का ट्वीट आता है कि मैंने दोनों देशों से बात की और वे सीजफायर के लिए मान गए हैं। इसके बाद हमारे विदेश सचिव ने उनकी यह बात स्वीकार की।
सीएम बोले- विधवाओं के सिंदूर का पाकिस्तान से हिसाब चुकता किया पीएम मोदी के संबोधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति का उद्घोष किया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। यह एक वाक्य भारत का संदेश समझने के लिए काफी है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत अर्थ व्यवस्था बना है। साथ ही राष्ट्रवासियों ने धारा 370 को समाप्त होते देखा है। राष्ट्रहित से जुड़े ऐसे कठिन निर्णय प्रधानमंत्री जी ने लिए हैं। जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती।
सीएम ने कहा कि दुनिया बदलते दौर का भारत देख रही है। प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को भरोसा दिलवाया है और उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है। ऊर्जा से लबरेज कर दिया है। उन्होंने उत्साह और उमंग से सेनाओं का हौसला भी बढ़ाया है।
5 दिन में पाकिस्तान की कमर तोड़ दी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में सेना ने सिर्फ पांच दिन में जबरदस्त प्रतिकार करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम किया है। आज प्रधानमंत्री जी के शब्दों से यह स्पष्ट जाना जा सकता है कि आतंकवाद को भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रधानमंत्री जी ने मेड इन इंडिया की दृष्टि से भारत की सर्वोच्च सुरक्षा का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जब बात होगी तो पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर ) पर होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में न्यूक्लियर के नाम पर पाकिस्तान द्वारा ब्लैक मेल किया जाना असंभव है। प्रधानमंत्री मोदी के एक-एक शब्द से प्रत्येक भारतीय का सीना छप्पन इंच करने का काम किया है।
कमलेश्वर बोले- ट्रंप के दखल पर पीएम चुप क्यों रहे? कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) मेंबर और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने एक्स पर लिखा- मैंने आज प्रधानमंत्री जी का पूरा भाषण ध्यान से सुना, पर वो सिर्फ़ शब्दों का जाल था, जवाब एक भी नहीं मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने हमारे आंतरिक मामलों में दखल क्यों दिया? प्रधानमंत्री जी चुप क्यों रहे?
युद्ध जैसी स्थिति में IMF ने एक आतंकी देश को 1 बिलियन डॉलर की मदद दे दी। भारत बाकी देशों को इसके विरोध के लिए क्यों नहीं मना पाया? ये विदेश नीति है या परदेश परस्ती? देश को सिर्फ़ भाषण नहीं, स्पष्टीकरण चाहिए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा-
PM मोदी बोले- पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। हम पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर..