पिंकसिटी में आज सतरंगी आसमान…पत्रिका गेट पर भव्य गुलाल आतिशबाजी…शहरवासी थिरकने को तैयार | Patrika Holi Celebration Holi 2024 Rajasthan patrika 69th foundation D | News 4 Social

4
पिंकसिटी में आज सतरंगी आसमान…पत्रिका गेट पर भव्य गुलाल आतिशबाजी…शहरवासी थिरकने को तैयार | Patrika Holi Celebration Holi 2024 Rajasthan patrika 69th foundation D | News 4 Social

पिंकसिटी में आज सतरंगी आसमान…पत्रिका गेट पर भव्य गुलाल आतिशबाजी…शहरवासी थिरकने को तैयार | Patrika Holi Celebration Holi 2024 Rajasthan patrika 69th foundation D | News 4 Social

पत्रिका के जयपुर शहर में 14 वितरण केंद्रों पर आमजन के लिए सुबह 7:30 से 10 बजे तक पास उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां शुक्रवार देर रात तक चलती रहीं। शोरगरों की मानें तो कार्यक्रम में जो लोग शामिल होंगे, उनको गुलाल उड़ता हुआ दिखाई देगा। रंगीन चक्र घूमेंगे और कार्यक्रम में शामिल लोग थिरकने को मजबूर हो जाएंगे। प्रत्येक पास से दो लोगों को प्रवेश मिलेगा। एक व्यक्ति को एक ही पास दिया जाएगा। पास के लिए अपना मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। पास पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक विमल इलायची हैं।

यहां कर सकेंगे वाहन पार्क
कार्यक्रम में आने वाले लोग अपने वाहन जवाहर सर्कल परिसर में पीछे की तरफ गेट नंबर दो पार्किंग स्थल पर खड़ा कर सकेंगे। पार्किंग स्थल के भरने पर वाहन जवाहर सर्कल पार्क के बाहर सर्विस रोड पर एक तरफ पार्क कर सकेंगे।

गोल्ड पास: अपेक्स सर्कल की तरफ जाने वाले मार्ग के नजदीक जवाहर सर्कल सर्विस रोड कट से प्रवेश कर पत्रिका गेट के पास पार्किंग में पार्क होंगे।

सिल्वर पास: जवाहर सर्कल की तरफ सर्विस रोड कट से प्रवेश कर पार्किंग गेट नंबर 2 में पार्क होंगे। पार्किंग स्थल भर जाने पर पीछे की तरफ से जवाहर सर्कल सर्विस रोड में एक तरफ पार्क हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें

गुलाल और धमाल के साथ रंग जमाने के लिए हो जाइए तैयार

इन केन्द्रों पर मिलेंगे पास

1. केसरगढ़ : जेकेलोन अस्पताल के सामने, जेएलएन मार्ग

2. चौड़ा रास्ता : दुकान नंबर 1617, फिल्म कॉलोनी, गोलेछा सिनेमा के सामने

3. सोडाला : अशोकपुरा, गली नंबर 1, न्यू सांगानेर रोड

4. झोटवाड़ा: प्लॉट नंबर 3, न्यू कॉलोनी, पंचायत समिति के सामने वाली गली, पंखा

5. गोपालपुरा : प्लॉट नंबर 10, मानव आश्रम कॉलोनी, गोपालपुरा बाइपास, टोंक रोड

6. विद्याधर नगर : खंडेलवाल टॉवर के पास, ढेहर के बालाजी

7. मानसरोवर : बॉढ देवरी गांव, शिप्रा पथ थाने के पीछे, टैगोर लेन

8. सांगानेर : गौगियां पेट्रोल पंप के पीछे, शिव मंदिर के पास, शिव मंदिर

9. मालवीय नगर : यू.यू.67, कैलगिरी रोड, कैलगिरी हॉस्पिटल रोड

10. शास्त्री नगर : प्लॉट नंबर 08, पीएनबी वाली पहली गली, पीतल फैक्ट्री के पास , शॉपिंग सेंटर के पास

11. टैगोर नगर : 25, भूरा पटेल नगर ए, शालीमार बाग के पास, चित्रकूट

12. जगतपुरा : राधा गोविंद नगर के सामने, घुणावतों की ढाणी, एसबीआइ एटीएम के पास

13. पांच्यावाला : प्लॉट नंबर 92, श्याम एनक्लेव, पूनम मार्केट के पीछे, सिरसी रोड

14. झालाना : पत्रिकायन, 5 ई, झालाना संस्थानिक क्षेत्र

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News