पाली में जनसुनवाई में 78 प्रकरण आए सामने: 4 प्रकरणों का सुनवाई के बाद मौके पर ही किया निस्तारण – Pali (Marwar) News h3>
पाली में आयोजित जनसुनवाई में लोगों की समस्या सुनते जिला कलेक्टर ln मंत्री।
जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में हुआ।
.
जनसुनवाई में जिला कलक्टर मंत्री ने आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी की वजह से ही हम यहां बैठे है इसलिए उनकी व्यवस्थित सुनवायी हो और उनकी समस्याओं का समाधान हो।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर मंत्री ने विभिन्न विभागों के आये हुए प्रकरणों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में कुल 78 प्रकरण की सुनवाई की जिसमें से 4 प्रकरणो का हाथों हाथ निस्तारण किया गया और शेष 73 रहे प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में नए परिवादों में स्वायत्त शासन के 24 प्रकरण, आरडी के 6, राजस्व के 5, पीडब्ल्यूडी के 1, विद्युत के 4, जलदाय के 10, पुलिस के 4, वीआईजी के 1 एवं अन्य 9 प्रकरण आये साथ ही रसद, कृषि व सहकारिता विभाग के प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की और लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों में निस्तारण में देरी बर्दाश्त नही की जाएगी साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से सम्पर्क पोर्टल को चौक करते रहने के लिये कहा।
सतर्कता समिति की बैठक में 9 प्रकरण रखे 4 का निस्तारण
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आयोजित जिला सतर्कता समिति की बैठक में 4 प्रकरणों का निस्तारण किया व कुल 9 प्रकरणों की सुनवाई की अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह , अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी सिंह, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे व ब्लॉक लेवल अधिकारी वीसी से जुड़े।