पालिका स्टेडियम में मैच के लिए देने होंगे 12 हजार: डे-नाइट मैच के लिए चुकाने होंगे 85 हजार रुपए; 16 को कार्यकारिणी की बैठक – Kanpur News

7
पालिका स्टेडियम में मैच के लिए देने होंगे 12 हजार:  डे-नाइट मैच के लिए चुकाने होंगे 85 हजार रुपए; 16 को कार्यकारिणी की बैठक – Kanpur News
Advertising
Advertising

पालिका स्टेडियम में मैच के लिए देने होंगे 12 हजार: डे-नाइट मैच के लिए चुकाने होंगे 85 हजार रुपए; 16 को कार्यकारिणी की बैठक – Kanpur News

पालिका स्टेडियम को नगर निगम ने पूरी तरह अपग्रेड कर दिया है।

Advertising

अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत पीपीपी मॉडल पर बने पालिका स्टेडियम के चार्जेस तय हो गए हैं। मैदान को बुक कराने के लिये यहां न्यूनतम 12 हजार और अधिकतम 85 हजार रुपये देने होंगे। पिछले दिनों हुई सदन की बैठक में पार्षदों की ओर से रखे गये टेबुल प्रस्ताव के म

.

Advertising

पार्षदों, अधिकारियों की कमेटी गठित स्टेडियम का संचालन प्राइवेट संस्था कर रही है। प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुये पार्षदों और अधिकारियों की कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी गई है।

वहीं, दूसरी ओर कानपुर रिंग रोड के लिये कानपुर नगर निगम अपनी भूमि देगा। सदन ने इसकी भी स्वीकृति दी है। मौजा, कुलगांव और चकेरी की भूमि नये सर्किल रेट के हिसाब से ही नगर निगम रिंग रोड के लिये देगा।

पालिका स्टेडियम में मैच खेलने के लिए चुकाने होगी मोटी रकम।

Advertising

16 जनवरी को कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारिणी की बैठक 16 जनवरी को है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में नामकरण के प्रस्तावों समेत 10 करोड़ रुपये के 51 विकास कार्यों को मिलाकर कुल 4 प्रस्ताव रखे जाएंगे। कार्यकारिणी की बैठक में नगर निगम और जलकल के 2025-26 का पुनरक्षित बजट रखा जायेगा।

कार्यकारिणी की स्वीकृति जरूरी

10 जनवरी को विकास कार्यों के टेंडर नगर निगम करा चुका है, लेकिन 15 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों को कराने से पहले कार्यकारिणी की स्वीकृति जरूरी होती है। इसलिये ही मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी ने कार्यकारिणी के सामने प्रस्ताव दिया है।

Advertising

शुद्ध पेयजल नियमावली होगी लागू प्रस्ताव के तहत जोन 1 में 11 जोन 2 में 2, जोन 3 में 3 जोन 4 में 8 जोन 5 में 7 और जोन 6 में सबसे अधिक 20 विकास कार्य होने हैं।

20 दिन पहले ही सदन की कार्यवाही को फैसलों को अमल में लाया जा रहा है।

वहीं पूर्व में हुई सदन की बैठक के मिनट जारी कर दिये गये हैं। सदन ने शुद्ध पेयजल सरंक्षण एवं संभरण नियमावली को स्वीकृति देने के बाद शासन से पत्राचार करने हुये गजट प्रकाश कराने के लिये निर्देशित किया है।

पालिका स्टेडियम में इस प्रकार होंगे चार्जेस डे मैच सोमवार से शुक्रवार- 12 हजार जीएसटी अतिरिक्त डे मैच शनिवार और रविवार- 15 हजार जीएसटी अतिरिक्त डे-नाईट मैच सोमवार से शुक्रवार-70 हजार जीएसटी अतिरिक्त डे-नाईट मैच शनिवार और रविवार-85 हजार जीएसटी अतिरिक्त

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising