पारदी गैंग कर रही थी शहर में चोरी का प्रयास: कैंट पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चार की तलाश जारी; हाइवे पर लूट की थी – Guna News h3>
चोरों की गैंग का लगातार शहर में मूवमेंट चल रहा था।
गुना में बीते कुछ दिनों से हो रही चोरियों और हाईवे पर हुई लूट की घटनाओं का कैंट पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्त
.
एक ही रात कई घरों में चोरी की कोशिश
3-4 जून की रात कैंट थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास कवर्ड साईं रेसिडेंसी में बदमाशों ने दो-तीन घरों में सेंध लगाने की कोशिश की थी। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज किया गया था।
हाईवे पर युवक से मोबाइल-पर्स छीना
6 जून की रात ग्राम बरखेड़ा सफा निवासी किशन कुमार जाटव अपनी स्कूटी से गुना से गांव लौट रहा था। रास्ते में बिलोनिया घाटी के पास पांच लोगों ने उसे रोका, मारपीट की और पर्स व मोबाइल लूट लिया। पर्स में 21,500 रुपये नकद और जरूरी कागजात थे। अगली सुबह 7 जून को कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
SP के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम SP अंकित सोनी ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी भरत नोटिया की निगरानी में कैंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव की टीम सक्रिय हुई।
मुखबिर की सूचना से हुआ आरोपी का पता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नानाखेड़ी में रह रहा युवक संदिग्ध है। उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान अमित अमीन पारदी (19) निवासी खेजरा, थाना धरनावदा के रूप में हुई। उसने साईं रेसिडेंसी में चोरी और हाईवे लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।
कई इलाकों में चोर नजर आए थे।
लूट की रकम का हिस्सा बरामद, 4 आरोपी फरार पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की रकम में से 3 हजार रुपए बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य चार सदस्यों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल इस कार्रवाई में TI अनूप कुमार भार्गव, SI बुंदेल सिंह सुनेरिया, प्रधान आरक्षक अमित तिवारी, प्रमोद जाट, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, विनीत शर्मा और महेन्द्र जाटव की भूमिका रही।