पायलेट से की शादी, हीरोइन बनते एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के हुए चर्चे

4
पायलेट से की शादी, हीरोइन बनते एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के हुए चर्चे
Advertising
Advertising


पायलेट से की शादी, हीरोइन बनते एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के हुए चर्चे

Image Source : INSTAGRAM
दीपिका और शोएब।

दीपिका कक्कड़ एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वो किसी विवाद नहीं बल्कि अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो कैंसर से जूझ रही हैं। उन्हें सेकेंड स्टेज का कैंसर है। लिवर में ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था, अब इसे कैंसरस बताया जा रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस को एक हफ्ते बात सर्जरी से गुजरना पड़े। फैंस एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द ही ठीक हो जाएं। वैसे दीपिका कक्कड़ की जिंदगी एक टीवी एक्ट्रेस के रूप में जितनी चर्चित रही है, उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही चर्चा में रही है। खासकर उनके पहली शादी, एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहें और शोएब इब्राहिम के साथ उनकी लव स्टोरी को लेकर कई बातें होती रहीं। आइए, नजर डालते हैं इस चर्चित टीवी एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव भरे सफर पर।

Advertising

पहली शादी: एक अधूरी कहानी

दीपिका कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के रूप में की थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। ‘ससुराल सिमर का’ से छोटे पर्दे पर उन्हें असली पहचान मिली। इस शो में काम करने से पहले दीपिका की शादी हो चुकी थी। उनके पहले पति थे रौनक साम्ब्याल, जो एक पायलट थे। दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी। हालांकि इस रिश्ते की शुरुआत अच्छे से हुई, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। कहा जाता है कि शादी के कुछ सालों के भीतर ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे और साल 2015 में दीपिका ने रौनक से तलाक ले लिया।

Advertising

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहें

दीपिका और रौनक के तलाक के समय मीडिया में यह चर्चा जोरों पर थी कि दीपिका का शोएब इब्राहिम के साथ अफेयर चल रहा है। चूंकि शोएब ‘ससुराल सिमर का’ में दीपिका के को-स्टार थे, दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते थे। धीरे-धीरे यह केमिस्ट्री रियल लाइफ में भी दिखाई देने लगी। हालांकि दीपिका ने कभी अपने पहले पति से तलाक की असली वजह पब्लिकली नहीं बताई, लेकिन उनके और शोएब के रिश्ते को लेकर अफवाहें इस दौरान खूब चर्चा में रहीं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दीपिका की शादी खत्म होने की एक बड़ी वजह उनका शोएब के करीब आना था, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को तलाक के बाद ही सार्वजनिक रूप से स्वीकारा और फिर दोनों इस रिश्ते को एक कदम आगे ले गए।

शोएब इब्राहिम से प्यार और निकाह

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लव स्टोरी धीरे-धीरे परवान चढ़ी। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया और फिर 22 फरवरी 2018 को उन्होंने निकाह कर लिया। इस शादी ने काफी सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि दीपिका ने शादी के बाद इस्लाम धर्म भी कबूल किया और अपना नाम फैजा रख लिया। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी खूबसूरत शादीशुदा जिंदगी की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करते हैं। साल 2023 में इस कपल ने बेटे रूहान का दुनिया में स्वागत किया। कई उतार-चढ़ावों के बाद दीपिका ने एक ऐसा साथी पाया जिसने न सिर्फ उन्हें समझा बल्कि हर कदम पर उनका साथ भी दिया। शोएब और दीपिका की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है। हाल ही में जब दीपिका की हेल्थ को लेकर गंभीर खबरें सामने आईं (स्टेज 2 कैंसर), तब भी शोएब उनके साथ चट्टान की तरह खड़े नजर आए।

Advertising