पायलट बोले-थरूर पाकिस्तान में पनन रहे आतंकवाद को उजाकर करेंगे: सरकार साफ करे कि किन मापदंडों के आधार पर सीजफायर किया गया – Jaipur News h3>
सचिन पायलट ने कहा है कि शशि थरूर पाकिस्तान में पनन रहे आतंकवाद को तथ्यों और सबूतों के साथ विश्व में उजागर करेंगे। डेलिगेशन में शामिल सांसद दुनिया को बताएंगे कि पाकिस्तान ने किस प्रकार हमारे देश पर आतंकवाद के जरिए प्रहार किया है। मुंबई हमले, पुलवामा औ
.
उन्होंने कहा- अब तक विश्व में भारत-पाकिस्तान की बात हो रही है, आतंकवाद की बात नहीं हो रही है। यहां से वह बात भी आएगी। इसके साथ ही पायलट ने कहा- सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि किन मापदंडों के आधार पर और किन आश्वासन को लेकर सीज फायर किया गया है। सचिन पायलट राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजीव गांधी पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की।
सचिन पायलट राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजीव गांधी पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता नहीं, देश का शीर्ष नेतृत्व के बोलने का समय
सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मुझे लगता है की पूरी दुनिया में अगर कोई प्रोफेशनल आर्मी है। वह हमारे देश की आर्मी है। लेकिन जिस अंदाज में युद्ध विराम किया गया, इसकी घोषणा एक तीसरे मुल्क के राष्ट्रपति करते हैं। यह अप्रत्याशित है। आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है। पाकिस्तान सीजफायर की घोषणा के बाद भी वायलेशन करता रहा, कश्मीर बॉर्डर पर लगातार मोटर बम, फायरिंग करके निर्दोष लोगों की जान ली। उस देश पर कैसे विश्वास कर सकते हैं।
पाकिस्तान संसाधनों का दुरुपयोग नहीं करेगा, इस बात की क्या गारंटी
हमें इस बात की चिंता है कि आईएमएफ ने भी बड़ा लोन दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ बहुत व्यापार करेंगे। ऐसे में जो संसाधन पाकिस्तान के पास हैं। उसका वह दुरुपयोग नहीं करे, टेरर फंडिंग दोबारा नहीं करे। इसकी क्या गारंटी है। इसलिए सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनको आश्वासन मिला है।
सचिन पायलट ने राजीव गांधी को नमन किया।
भारत और पाकिस्तान की तुलना गलत
सचिन पायलट ने कहा- अब अमेरिका ने नया शिगूफा छोड़ा है कश्मीर को लेकर। कश्मीर की तो कभी चर्चा ही नहीं थी। कश्मीर दोपक्षीय मामला रहा है। इसका अंतरराष्ट्रीयकरण किया गया है, यह बड़ा दुर्भाग्य है। अलग-अलग देश में भारत और पाकिस्तान की तुलना की जा रही है। जो गलत है। हम पाकिस्तान से 11 गुना आगे हैं। वहां इमरान खान को जेल में डाला हुआ है, वहां इलेक्टेड एमपी को जेल में डाला हुआ है। आईएसआई और पाकिस्तान आर्मी उस देश को चलती है। वहां बड़ी कमजोर सरकार है। इसलिए उनकी विश्वसनीयता पर मैं सवाल उठा रहा हूं।
सरकार को यहां स्पष्ट करना चाहिए कि किन मापदंडों के आधार पर और किन आश्वासन को लेकर सीज फायर किया गया है। अमेरिका का जो हस्तक्षेप रहा है, जिस मध्यस्थता की वह बात कर रहा है। उसे सिरे से नकारना चाहिए। हमारे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जो वक्तव्य दे रहे हैं। उनका कोई मतलब नहीं है। शीर्ष नेतृत्व से इसका खंडन आना चाहिए कि व्यापार के लोभ में या डर से समझौता नहीं किया है। पूरा देश इस मामले पर सरकार के साथ है।
आपको याद होगा 22 अप्रैल को जब घटना घटी तो सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार को अपने साथ का समर्थन दिया था। यह फैसला आज भी कायम है।
सचिन पायलट ने प्रदर्शनी देखी।
सैनिकों और उनके परिवारजनों को सलाम है
उन्होंने आगे कहा- आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद जो कई दशकों से हमको टारगेट किए हुए है, चाहे वह कश्मीर हो या पंजाब हो। पूरा देश आतंकवाद से तंग आ चुका है। अब हम चाहते हैं कि यह पूरी तरह समाप्त हो जाना चाहिए। जो ताकते आतंकवाद को पाकिस्तान में पनपाने का काम कर रही हैं। उनका सफाया होना बहुत जरूरी है।
बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा पर निर्णय लें स्पीकर
सचिन पायलट ने कहा- राहुल गांधी की जबरदस्ती सदस्यता रद्द की गई थी। बिना किसी कारण की गई थी। बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा वाले मामले में जब सब कुछ स्पष्ट है, कोर्ट का आदेश आ चुका है। स्पीकर महोदय इस पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं। यहां तो निष्पक्षता का प्रदर्शन होना चाहिए।