पाकिस्तान-नेपाल मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, बाबर का नायाब कारनामा, कोहली का 11 साल पुराना कीर्तिमान 33 रन से बचा
ऐप पर पढ़ें
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में विजयी आगाज किया है। पाकिस्तान ने बुधवार को नेपाल के खिलाफ 238 रन से धमाकेदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने 342/6 का स्कोर खड़ा किया और नेपाल को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (131 गेंदों में 151) और इफ्तिखार अहमद (71 गेंदों में नाबाद 109) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। चलिए, आपको कुछ अहम रिकॉर्ड बारे में बताते हैं। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है।
– पाकिस्तान ने एशिया कप इतिहास की दूसरी बड़ी जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने साल 2008 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 256 रन से विजयी परचम फहराया था। भारत ने उस मैच में 374/4 का स्कोर बनाया और जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 114 रन पर सिमट गई।
– बाबर आजम ने एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है। वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। बाबर अगर 33 रन और बना लेते तो वह एशिया कप में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बना देते। फिलहाल, यह कीर्तिमान कोहली का नाम है। कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी। हालांकि, बाबर एक नायाब कारनामा अंजाम देने में कामयाब रहे। वह एशिया कप में 150 रन की पारी खेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
– बाबर सबसे तेज 19 वनडे सेंचुरी जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह आंकड़ा 102 पारियों में छुआ। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला और कोहली को पीछे छोड़ा है। अमला ने 104 पारियों जबकि कोहली ने 124 पारियों में 19 वनडे शतक ठोके थे।
– बाबर 28 साल की उम्र में सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनकी 31वीं इंटरनेशनल सेंचुरी हैं। इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (60) शीर्ष पर हैं। उनके बाद कोहली (49), रिकी पोंटिंग (34), जो रूट (33) और केन विलियमसन (33) का नंबर पर है।
– बाबर और इफ्तिखार ने एशिया कप इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की है। दोनों ने नेपाल के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 214 रन जोड़े। टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड हफीज और जमशेद के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रन जोड़े थे। यूनूस और मलिक 223 जबकि कोहली और रहाणे टूर्नामेंट में 213 की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
ऐप पर पढ़ें
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में विजयी आगाज किया है। पाकिस्तान ने बुधवार को नेपाल के खिलाफ 238 रन से धमाकेदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने 342/6 का स्कोर खड़ा किया और नेपाल को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (131 गेंदों में 151) और इफ्तिखार अहमद (71 गेंदों में नाबाद 109) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। चलिए, आपको कुछ अहम रिकॉर्ड बारे में बताते हैं। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है।
– पाकिस्तान ने एशिया कप इतिहास की दूसरी बड़ी जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने साल 2008 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 256 रन से विजयी परचम फहराया था। भारत ने उस मैच में 374/4 का स्कोर बनाया और जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 114 रन पर सिमट गई।
– बाबर आजम ने एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है। वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। बाबर अगर 33 रन और बना लेते तो वह एशिया कप में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बना देते। फिलहाल, यह कीर्तिमान कोहली का नाम है। कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी। हालांकि, बाबर एक नायाब कारनामा अंजाम देने में कामयाब रहे। वह एशिया कप में 150 रन की पारी खेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
– बाबर सबसे तेज 19 वनडे सेंचुरी जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह आंकड़ा 102 पारियों में छुआ। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला और कोहली को पीछे छोड़ा है। अमला ने 104 पारियों जबकि कोहली ने 124 पारियों में 19 वनडे शतक ठोके थे।
– बाबर 28 साल की उम्र में सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनकी 31वीं इंटरनेशनल सेंचुरी हैं। इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (60) शीर्ष पर हैं। उनके बाद कोहली (49), रिकी पोंटिंग (34), जो रूट (33) और केन विलियमसन (33) का नंबर पर है।
– बाबर और इफ्तिखार ने एशिया कप इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की है। दोनों ने नेपाल के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 214 रन जोड़े। टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड हफीज और जमशेद के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रन जोड़े थे। यूनूस और मलिक 223 जबकि कोहली और रहाणे टूर्नामेंट में 213 की पार्टनरशिप कर चुके हैं।