पाकिस्तान के अंदर की खबर: सीजफायर के बाद सड़कों पर जश्न, ऑपरेशन बुनियान मरसूस के कामयाब होने का दावा; 200 करोड़ इमरजेंसी फंड क्यों जारी h3>
भारत-पाक सीजफायर के बाद सड़कों पर जश्न मनाया। लोगों ने क्यों कहा कि ऑपरेशन बुनियान मरसूस कामयाब हुआ, सीजफायर के बावजूद पंजाब में एम्बेसीज की सिक्योरिटी क्यों बढ़ाई; भारत-पाक में जंग के हालात के बीच पढ़िए पाकिस्तानी उर्दू अखबारों से लाई गई ‘पाकिस्तान
.
1. भारत-पाक के बीच सीजफायर से अवाम ने जश्न मनाया, मिठाइयां बांटीं पाकिस्तानी अखबार नवा-ए-वक्त के मुताबिक, भारत और पाक के बीच सीजफायर होने के बाद लाहौर और रावलपिंडी समेत देशभर में जश्न मनाया गया। लाहौर में लोग सड़कों पर निकल आए और पटाखे फोड़े। लोगों ने कहा कि हम जंग रुकने से बेहद खुश हैं, लेकिन मुल्क के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे।
सियालकोट में अवाम ने पाक फौज का जोरदार इस्तकबाल किया। लोग घरों से बाहर निकल आए और टैंकों पर आने वाले जवानों पर फूल बरसाए। सियालकोट की डिप्टी कमिश्नर सबा असगर अली के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इसमें सभी तबके के लोग शामिल हुए।
पाकिस्तानी सेना के टैंक पर फूल बरसाते हुए लोग।
2. पाकिस्तानियों ने सीजफायर को ऑपरेशन बुनियान मरसूस की कामयाबी कहा, लेकिन सच क्या? पाकिस्तानी अखबार जंग के मुताबिक, इस्लामाबाद में बच्चे, बड़े और बूढे सभी लोग सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए। दोनों देशों के बीच सीजफायर होने से सभी खुश हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं।
सीजफायर की खुशी में गली-कूचों में ढोल की थाप पर लोगों ने भांगड़ा किया और गाने गाए। इस मौके पर लोगों ने सीजफायर को पाक फौज की जंग में जीत बताया और इसे ऑपरेशन बुनियान मरसूस की कामयाबी बताया।
हालांकि, यह कोई ऑपरेशन बुनियान मरसूस की कामयाबी नहीं है। इस जंग में भारत ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया और पाकिस्तानी फाइटर जेट्स मार गिराए। पाकिस्तान युद्ध करने की स्थिति में नहीं था। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मध्यस्थता कर सीजफायर की घोषणा की।
पाकिस्तानी अवाम सीजफायर का जश्न मनाते हुए।
3. भारत-पाक सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान में 150 फ्लाइट्स रद्द पाकिस्तानी अखबार जंग के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद समेत सभी एयरपोर्ट्स पर करीब 150 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। जंग के हालात की वजह से लोग फ्लाइट लेने से कतरा रहे हैं।
कराची की 45, इस्लामाबाद की 40 और लाहौर की 38 फ्लाइट्स रद्द हो गईं। इसी तरह मुल्तान की 10, पेशावर की 11 और सियालकोट की 6 फ्लाइट्स पर पाबंदी लग गई। यह सभी उड़ानें घरेलू हैं।
पाकिस्तान के एयरपोर्ट के बाहर खड़े प्लेन।
4. भारत-पाक के बीच सीजफायर, फिर भी लाहौर में मॉक ड्रिल हुई और एम्बेसी की सिक्योरिटी बढ़ाई पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस रोजनामा के मुताबिक, पंजाब के IG डॉक्टर उस्मान अनवर ने बताया कि मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के आदेश पर प्रदेश में मॉक ड्रिल चालू है। भारत के साथ जंग के हालात बने होने से लाहौर में किसी भी सूरत-ए-हाल से निपटने की तैयारी की जा रही।
पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस चेकपोस्ट, चीन समेत सभी विदेशी एम्बेसीज और सेंसिटिव इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई। इस मॉक ड्रिल में पुलिस के साथ एलीट फोर्स, स्पेशल ब्रांच और बम डिस्पोजल यूनिट भी शामिल है।
फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है। दोनों ही देशों में जश्न का माहौल है। ऐसे में लाहौर में मॉक ड्रिल और सिक्योरिटी बढ़ाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस रोजनामा के आर्टिकल की कटिंग।
5. भारत के हमलों से डर, मरयम शरीफ ने पंजाब को 200 करोड़ का इमरजेंसी फंड जारी किया पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस रोजनामा के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने गृह मंत्रालय से 200 करोड़ पाकिस्तानी रुपए यानी 60.8 करोड़ भारतीय रुपए का फंड जारी किया। यह फंड पंजाब को भारत के हमलों से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यानी इस फंड को पंजाब की सिक्योरिटी पर खर्च किया जाएगा।
पंजाब के गृह विभाग ने प्रदेश के सभी डिप्टी कमिश्नर को हिफाजत के लिए इमरजेंसी फंड दिए। गृह विभाग ने राशन, दवाएं और ईंधन समेत सभी जरूरी सामानों का स्टॉक करने की हिदायत दी। फंड देने का फैसला अमन व अमान की 27वीं बैठक में लिया गया। हालांकि, अब सीजफायर के बाद स्थिति बदल सकती है।
पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस रोजनामा के आर्टिकल की कटिंग।
—————–
भारत-पाकिस्तान से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें
पाकिस्तान के अंदर की खबर: कुरान पढ़कर आसिम मुनीर ने शुरू किया ऑपरेशन, नाम रखा ‘बुनियान मरसूस’, हाफिज सईद के आतंकी जनाजे में शामिल
पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने फज्र की नमाज (सुबह की पहली नमाज) के बाद कुरान की कौन-सी आयत पढ़ी, किसके जनाजे में शामिल हुए लश्कर के टॉप आतंकी, रावलपिंडी में पाकिस्तानियों को घरों से निकलने पर पाबंदी क्यों; भारत-पाक में जंग के हालात के बीच पढ़िए पाकिस्तानी उर्दू अखबारों से लाई गई ‘पाकिस्तान के अंदर की खबर’…