पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के BSF सब-इंस्पेक्टर शहीद: छपरा के रहने वाले थे मोहम्मद इम्तियाज, रविवार शाम तक घर लाया जाएगा पार्थिव शरीर – Patna News

0
पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के BSF सब-इंस्पेक्टर शहीद:  छपरा के रहने वाले थे मोहम्मद इम्तियाज, रविवार शाम तक घर लाया जाएगा पार्थिव शरीर – Patna News
Advertising
Advertising

पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के BSF सब-इंस्पेक्टर शहीद: छपरा के रहने वाले थे मोहम्मद इम्तियाज, रविवार शाम तक घर लाया जाएगा पार्थिव शरीर – Patna News

पाकिस्तान की गोलीबारी में शनिवार को BSF में तैनात बिहार के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गए। वो छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे।

Advertising

.

घाटी के आरएस पुरा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शनिवार देर शाम गोलीबारी में वो घायल हुए थे। रविवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जा सकता है।

Advertising

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया।

12 दिन में 4 जवान शहीद, 60 घायल

22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 4 जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान पाकिस्तानी हमलों में घायल भी हुए हैं। वहीं, 17 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Advertising

इनके अलावा राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) डॉ. राज कुमार थापा भी पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने शनिवार को जम्मू, कठुआ, उधमपुर में ड्रोन अटैक किए।

BSF जम्मू ने X पर लिखा- सर्वोच्च बलिदान को सलाम

Advertising

जम्मू सीमा सुरक्षा बल के अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा है-

हम 10 मई 2025 को आर एस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान देश की सेवा में BSF के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।

QuoteImage

QuoteImage

BSF सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया। DG BSF और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। कल फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौरा में पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

QuoteImage

पाकिस्तान के हवाई हमले और आखिर में सीजफायर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। महिलाओं और बच्चों के सामने पुरुषों को सिर और सीने में गोली मारी थी। महिलाओं से कहा था- तुम्हें इसलिए छोड़ रहे हैं कि जाकर मोदी को बता देना।

घटना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में थे। वे दौरा बीच में ही छोड़कर देश लौटे और कैबिनेट की मीटिंग बुलाई। 24 अप्रैल को उन्होंने कहा- आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। इसके बाद सेना के अफसरों से मिले और कहा- सेना कार्रवाई के लिए जगह और समय तय करे।

पहलगाम घटना के 15 दिन बाद सेना ने पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे। 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। यहीं आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। क्योंकि आतंकियों ने देश की बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा था।

इसके बाद पाकिस्तान ने 8 मई की रात से लगातार बॉर्डर से सटे इलाके और एयरबेस पर गोलाबारी शुरू कर दी। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। लेकिन 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई।

———————

ये खबर भी पढ़िए…

पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही सीजफायर तोड़ा:श्रीनगर समेत कई शहरों में ड्रोन अटैक; जम्मू, कठुआ, उधमपुर में ब्लैकआउट

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ। फायरिंग के बाद से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising