पांच ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर उचेहरा रेलवे स्टेशन में जुटे 70 गांव के लोग | Rail roko aandolan in uchehra | Patrika News
सतनाPublished: Jan 30, 2023 02:50:05 am
रेल रोको आंदोलन: हजारों की संख्या में उमड़ा हुजूम, रेलवे के डीसीएम को सौंपा गया ज्ञापन
Rail roko aandolan in uchehra
सतना. उचेहरा रेलवे स्टेशन में महाकौशल, सारनाथ, रीवा चिरमिरी व रीवा-बिलासपुर सहित पांच ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को रेल रोको आंदोलन किया गया। उचेहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में उचेहरा नगर के अलावा आसपास के 70 गांव के हजारों लोग शामिल हुए। रेलवे स्टेशन परिसर में पांच हजार आंदोलननकारियों की भीड़ देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। हल्की तीखी नोंकझोंक भी हुई। हालांकि, बाद में आंदोलनकारियों ने स्टेशन परिसर में शांतिपूर्वक धरना देते हुए जबलपुर से आए सीनियर डीसीएम को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान लगरगवां स्टेशन में शटल के स्टापेज की भी मांग भी उठाई है।