पांचवें चरण की वोटिंग से पहले कारोबारी के घर से 94 लाख कैश जब्त, नोट गिनने की मशीन भी बरामद

6
पांचवें चरण की वोटिंग से पहले कारोबारी के घर से 94 लाख कैश जब्त, नोट गिनने की मशीन भी बरामद

पांचवें चरण की वोटिंग से पहले कारोबारी के घर से 94 लाख कैश जब्त, नोट गिनने की मशीन भी बरामद

ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सुरक्षा जांच अभियान में पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर एक मिट्ठा कारोबारी ध्रुव गु्प्ता के ठिकाने से ये रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस को नोट गिनने की एक मशीन भी मिली है। कैश को एक झोले में भरकर रखा गया था। इनमें 34 लाख 34 हजार भारतीय रुपए हैं जबकि शेष करीब साठ लाख नेपाली करेंसी है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच जब्त रुपए की जांच की गई।दो लोगों को पूछताछ के आधार पर हिरासत में लिया गया है। हवाला कारोबार से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।

मोतिहारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा को एक दिन पहले इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सत्यापन के बाद एसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। काफी सावधानी से कारोबारी ध्रुव गुप्ता के रक्सौल थाना अंतर्गत नाग रोड स्थित मकान पर रविवार को छापेमारी की गई।  पुलिस उस समय दंग रह गई जब एक झोले में एक साथ 94 लख रुपए कैश मिले। मौके से नोट गिरने की मशीन भी बरामद की गयी। कारोबारी से पूछताछ के क्रम में संतोषजनक उत्तर नहीं मिला उसके बाद रुपए को जब्त कर लिया गया। 

 5वें चरण की वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा पर सिक्योरिटी टाइट, 72 घंटे के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर सील

इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।म लोकसभा में निर्वाचन 2024 को लेकर पुलिस का अभियान पहले से जारी है। इसी दौरान यह गुप्त सूचना मिली थी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पैसों की गिनती कराई गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इस कैश का लोकसभा चुनाव के साथ क्या ताल्लुक है। कहीं चुनाव प्रभावित करने के लिए इनका इस्तेमाल तो नहीं किया जाना था। जब्त कैश का इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाला जा रहा है क्योंकि भारी मात्रा में नेपाली कैश भी जब्त किए गए हैं।

इस कैश जब्ती के बाद इलाके में लगातार पुलिस छापेमारी जारी है। सदर एएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई चल रही है। रक्सौल के नाला रोड में पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इंडियन व नेपाली रुपया बरामद किया है। पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने 94 लाख कैश जब्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि इस मामले में हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ जारी है, रकम बढ़ भी सकती है। एसपी ने कहा कि पहली नजर में ये हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News