पहल : 33 केवी नई लाइन से जुड़ेगा शहर का रामचन्द्रपुर पीएसएस

6
पहल : 33 केवी नई लाइन से जुड़ेगा शहर का रामचन्द्रपुर पीएसएस

पहल : 33 केवी नई लाइन से जुड़ेगा शहर का रामचन्द्रपुर पीएसएस


हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव:
पहल : 33 केवी नई लाइन से जुड़ेगा शहर का रामचन्द्रपुर पीएसएस

सर्वे पूरा, सुपर ग्रिड से रामचन्द्रपुर तक नयी लाइन का काम जल्द होगा शुरू

गर्मी में नहीं होगी लोडशेडिंग, बिजली की ट्रिपिंग पर भी लगेगा अंकुश

जरूरत पड़ने पर सोहसराय, बड़ी पहाड़ी और चांदपुरा पीएसएस को भी दी जा सकेगी बिजली

फोटो

बिजली : रामचन्द्रपुर का पीएसएस, जहां तक बिछेगी नयी लाइन।

बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि।

शहरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी। खासकर गर्मी के दिनों में खपत बढ़ने पर लोडशेडिंग की समस्या नहीं आएगी। नालंदा डेयरी के पास स्थित सुपर ग्रिड से रामचन्द्रपुर पीएसएस (पावर सब स्टेशन) तक 33 केवी नयी लाइन बिछायी जाएगी। इससे न सिर्फ रामचन्द्रपुर पीएसएस से जुड़े मोहल्लों को निर्बाध बिजली दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर बड़ी पहाड़ी, सोहसराय और चांदपुरा पीएसएस को भी बिजली मिलेगी।

बिना रुकावट बिजली बहाल रखने का खाका तैयार कर लिया गया है। नयी लाइन के लिए सर्वे भी पूरा हो चुका है। ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट द्वारा जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। अच्छी बात यह कि गर्मी आने से पहले नयी लाइन से बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। नयी लाइन की लम्बाई 250 मीटर होगी। सुपर ग्रिड कैंपस से तक बाहर तक अंडरग्राउड यूजी केवल बिछाया जाएगा। उसके बाद पोल के सहारे लाइन पीएसएस तक पहुंचेगी। योजना पर करीब 30 लाख रुपया खर्च होगा।

नई-पुरानी दोनों लाइनों से होगी सप्लाई:

नयी लाइन के लगने के बाद भी पुरानी लाइन चलती रहेगी। दरअसल, रामचन्द्रपुर पीएसएस में 10 एमवीए के पांच ट्रांसफॉर्मर लगे हैं। गर्मी के दिनों में 25 मेगावाट तक लोड बढ़ जाता है। इससे पुरानी 33केवी लाइन से निर्बाध बिजली बहाल रखने में कभी-कभी परेशानी आती है। अब दो लाइनें हो जाएंगी तो एक से दो तो दूसरे से तीन पावर ट्रांसफॉर्मरों को बिजली मिलेगी।

दूर होगी बिजली से जुड़ीं ये समस्याएं:

दोहरी लाइन से बिजली बहाल हो जाने पर रामचन्द्रपुर पीएसएस के दायरे में आने वाले शहरी व ग्रामीण इलाकों में ओवरलोड की समस्या दूर हो जाएगी। ट्रिपिंग पर अंकुश लगेगा। बड़ी पहाड़ी ग्रिड से लोड घटेगा। जरूरत पड़ने पर सोहसराय और चांदपुरा पीएसएस को बिजली दी जा सकती है। खास यह कि अस्थावां को टू-वे से बिजली मिलने लगी। अभी अस्थावां को नेपुरा ग्रिड से बिजली मिलती है। जरूरत पड़ने पर नयी लाइन से भी बिजली दी जा सकेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी

33 केवी नयी लाइन के चालू हो जाने पर रामचन्द्रपुर इलाके में लोडशेडिंग और ट्रीपिंग की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी। सर्वे कर लिया गया है। जल्द ही नयी लाइन बिछाने का काम भी प्रारंभ होने वाला है।

विकास कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बिजली विभाग

मुख्य बातें:

02 सौ 50 मीटर होगी नयी लाइन की लम्बाई

30 लाख रुपया नयी लाइन बिछान पर होगा खर्च

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News