पहले हेराफेरी, फिर भागमभाग, बीच में आया हीरो और हिंदी फिल्मों वाला क्लाइमेक्स, जानिए पूरी कहानी

8
पहले हेराफेरी, फिर भागमभाग, बीच में आया हीरो और हिंदी फिल्मों वाला क्लाइमेक्स, जानिए पूरी कहानी
Advertising
Advertising

पहले हेराफेरी, फिर भागमभाग, बीच में आया हीरो और हिंदी फिल्मों वाला क्लाइमेक्स, जानिए पूरी कहानी

​बैग ​लूट कर भागने वाले बदमाशों को पकड़ा

Advertising

अर्पित ने सोमवार 24 जुलाई को बड़ी हिम्मत का परिचय दिया। साढे 4 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर भागने वाले बदमाशों का आधा किलोमीटर तक पीछा करके अर्पित ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। अर्पित के साहस की पुलिस अधिकारियों ने भी दाद दी है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उसकी तारीफ हो रही है। लोग अर्पित के साहस को लेकर चर्चा कर रहे हैं। यह भी कह रहे है कि अपराधियों को रोकने के लिए ऐसे ही हौंसलों की जरूरत है।

Advertising

सड़क पार करके समय रुपयों से भरा बैग छीना

सड़क पार करके समय रुपयों से भरा बैग छीना

मानसरोवर निवासी नरेश कुमार सिंघल बनीपार्क स्थित एक मेडिकल एजेंसी में काम करते हैं। वे नियमित रूप से दोपहर बाद मेडिकल एजेंसी पर जमा होने वाले कैश को बैंक में जमा कराने जाते हैं। सोमवार दोपहर बाद नरेश सिंघल बैग में 4 लाख 40 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। सड़क पार करने के दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और झप्पटा मारकर बैग छीन लिया। लूट की वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश बाइक पर तेजी से फरार हो गए।

आधा किलोमीटर बाइक से पीछा करके मारी टक्कर

Advertising

आधा किलोमीटर बाइक से पीछा करके मारी टक्कर

लूट की इस वारदात के दौरान बनीपार्क निवासी एक नौजवान युवा अर्पित तांबी वहां से गुजर रहा था। सड़क पर गिरे व्यक्ति को उठाया तो बता चला कि दो बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए हैं। इसी दौरान अर्पित अपनी पावर बाइक से बदमाशों का पीछा किया। करीब आधा किलोमीटर बाद बदमाशों की बाइक अर्पित को नजर आ गई। अर्पित ने अपनी पावर बाइक से बदमाशों की मोटर साइकिल को टक्कर मारी। इससे बदमाशों की बाइक नीचे गिर गई। इसी दौरान एक बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर पैदल ही भाग गया। अर्पित ने भी लुटेरे के पीछे पैदल दौड़ लगा दी। करीब 100 मीटर दौड़ लगाकर अर्पित ने लुटेरे को पकड़ लिया।

​दूसरा बाइक सवार मोटर साइकिल उठाकर भागा

Advertising

​दूसरा बाइक सवार मोटर साइकिल उठाकर भागा

अर्पित तांबी चिल्लाता हुआ बदमाश के पीछे भागा तो स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए। कुछ लोगों ने बदमाश को घेर लिया। इसी दौरान अर्पित तांबी ने रुपयों से भरे बैग सहित लुटेरे को दबोच लिया और बनीपार्क पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई तो बदमाश को पकड़ कर थाने ले गई। रुपयों से भरे बैग लेकर भागे बदमाशों को पकड़ने के दौरान दूसरा बदमाश जो बाइक चला रहा था, वह बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार किया गया आरोपी संजय चौधरी कालवाड़ स्थित सारंग का वास का रहने वाला है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising