पहले हफ्ते में भोला और दसारा के फूले हाथ-पांव, नानी की फिल्म ने जैसे-तैसे कमाए 100 करोड़
Bholaa Box Office Collection: ‘कैथी’ की रीमेक ‘भोला’ की कमाई में बुधवार को मंगलवार के मुकाबले 40% की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि अच्छी बात यह है कि गुरुवार को यह फिल्म थोड़ी संभली है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म की कमाई में 20% की गिरावट दर्ज हुई है। ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ के मुताबिक, राम नवमी को रलीज हुई ‘भोला’ ने लगभग 53.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। हालांकि, यह उम्मीद से काफी कम है। फिल्म को गुरुवार को अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कम से कम 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना चाहिए था। वैसे, शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण कमाई बढ़ने के पूरे आसार हैं। जबकि आगे शनवार और रविवार को दूसरे वीकेंड का भी लाभ मिलना चाहिए।
‘भोला’ ने पहले हफ्ते में कमाए वर्ल्डवाइड 80.60 करोड़
Bholaa Worldwide Collection: ‘भोला’ ने इसके साथ ही पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 80.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से 71.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस से है। कहने का मतलब यह कि विदेशों में भी ‘भोला’ को बहुत ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिला है। ‘भोला’ की लाइफटाइम नेट कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ से भी नीचे रहने के आसार हैं। जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपये है। फिल्म के लिए अभी सबसे जरूरी है कि यह दूसरे हफ्ते में भी किसी तरह टिकी रहे और कम से कम हर दिन 1 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनस करे।
‘गुमराह’ की रिलीज से ‘भोला’ को बहुत नुकसान नहीं
शुक्रवार को सिनेमाघरों में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की ‘गुमराह’ रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर बाजार में ऐसी चर्चा नहीं है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी उम्मीद साबित हो। सिनेमाघरों की सबसे बड़ी समस्या अभी रमजान का महीना है। इस कारण दर्शकों का बड़ा वर्ग थिएटर्स से दूर है। 8 दिनों एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में ‘भोला’ ने सबसे ज्यादा कमाई दिल्ली/यूपी से की है। जबकि महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे बड़े मास सर्किट में फिल्म का हाल बहुत बुरा रहा है। एक्शन फिल्म होने के बावजूद फिल्म वह जादू नहीं चला पाई, जिसकी उम्मीद थी।
Bholaa Public Review: अजय देवगन की ‘भोला’ देख ऑडियंस ने दिया कैसा रिस्पॉन्स? थिएटर जाने से पहले देख ले यह रिव्यु
हिंदी में ‘दसारा’ ने कमाए हैं महज 3.83 करोड़
Dasara Box Office Collection: दूसरी ओर, राम नवमी के ही मौके पर रिलीज नवीन बाबू उर्फ नानी की ‘दसारा’ का हाल पूरे हफ्ते दिन-ब-दिन बिगड़ता गया है। ‘दसारा’ ने बुधवार को 2.50 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन sacnilk के मुताबिक, गुरुवार को कमाई घटकर 2.05 करोड़ हो गई है। इस फिल्म ने 8 दिनों में कुल मिलाकर 69.10 करोड़ रुपये कमाए है, जिसमें से 64.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन तेलुगू वर्जन से हुआ है। बाकी, तमिल में फिल्म ने पहले हफ्ते में 66 लाख रुपये, कन्नड़ में 14 लाख रुपये, मलयालम में 42 लाख रुपये और हिंदी वर्जन में 3.83 करोड़ रुपये की कमाई की है।
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार पहुंची ‘दसारा’
Dasara Worldwide Collection: आठ दिनों में ‘दसारा’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 100.68 करोड़ रुपये है। इसमें से 81.48 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस से है और 19.20 करोड़ रुपये का कारोबार विदेशी बाजार में हुआ है। ‘भोला’ की तरह ही ‘दसारा’ की हालत भी पतली है और इसके लिए भी दूसरे हफ्ते में टिकना बहुत जरूरी है। हालांकि, फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपये है, ऐसे में फिल्म अब मुनाफा जरूर कमा रही है।