पहले दिन की गयी 143 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

2
पहले दिन की गयी 143 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

पहले दिन की गयी 143 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

दरभंगा। सक्षमता परीक्षा में सफल नौ हजार 850 शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार को शहर…

हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 02 Aug 2024 01:30 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। सक्षमता परीक्षा में सफल नौ हजार 850 शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार को शहर के एमएल एकेडमी केंद्र पर शुरू हुई। पहले दिन प्लस टू शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की काउंसिलिंग हुई। कुल 150 अभ्यर्थियों में से 143 की काउंसिलिंग की गई, जबकि सात शिक्षकों के आधार कार्ड में गड़बड़ी के कारण उनका ओटीपी प्राप्त नहीं हो सका। इास कारण उनकी काउंसिलिंग नहीं हो सकी। दूसरे दिन शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षकों के 763 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। नोडल अधिकारी स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने बताया कि काउंसिलिंग सुबह नौ से शाम 04:30 बजे तक पांच स्लॉट में हो रही है। राज्य मुख्यालय से काउंसिलिंग की तिथि एवं स्लॉट की जानकारी मोबाइल पर मैसेज से दी जा रही है। डीपीओ ने बताया कि पहले दिन काउंसिलिंग शांतिपूर्ण हुई। काउंसिलिंग के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी अपने-अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ केंद्र पर पहुंचे थे। अभ्यर्थियों को निर्धारित स्लॉट के अनुसार केंद्र पर प्रवेश दिया गया। काउंसिलिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। डीएम राजीव रौशन एवं डीईओ समर बहादुर सिंह के आदेश से गठित तीन सदस्यीय टीम पर्यवेक्षण में डटी रही। टीम में योजना एवं लेखा के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, स्थापना डीपीओ संदीप रंजन एवं कार्यक्रम अधिकारी सह नगर बीईओ कृतिका वर्मा शामिल हैं। इनके साथ प्रधान लिपिक परवेज अहमद, एजाज अहमद आदि थे। स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने बताया कि अभ्यथ्रियों ने आवेदन के समय जिस क्रम में अभिलेखों को अपलोड किया था, उसी क्रम में उन अभिलेखों को काउंसिलिंग में सत्यापन कराया जा रहा है। अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, बैंक खाता का विवरण समेत अपलोड किए गए सभी प्रमाणपत्रों को साथ लाने का निर्देश दिया गया है। काउंसिलिंग के लिए 10 काउंटर बनाये गए हैं। सभी काउंटरों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर को नियुक्त किया गया है। इसके साथ प्रमाणपत्र मिलान करने वाले कर्मियों की भी तैनाती की गई है। प्रमाणपत्रों की जांच की जिम्मेदारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक को दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

-->

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News